Neeraj Chopra on CWG Medal Winners: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों (Indian Athletes) को बधाई दी है. उन्होंने कुछ ट्वीट किए हैं, जिनमें मेडल जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र किया है. नीरज ने तेजस्विन शंकर को हाई जंप में भारत के लिए पहला कॉमनवेल्थ मेडल लाने के लिए विशेष तौर पर बधाई संदेश दिया है. उन्होंने तेजस्विन के साथ पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स की एक तस्वीर भी साझा की है. इसके साथ ही नीरज ने यह भी लिखा है कि अभी भारत के और मेडल आने बाकी हैं.


नीरज चोपड़ा ने लिखा है, 'बर्मिंघम में हमारे भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. हमारे सभी पदक विजेताओं और कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई. हमारे सभी वेटलिफ्टर ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. मीराबाई, जेरेमी, अचिंता, संकेत, बिंदियारानी, विकास, गुरुराजा, लवप्रीत, हरजिंदर और गुरदीप को देश के लिए मेडल जीतने पर बधाई. '


नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की टेबल टेनिस टीम और लॉन बॉल्स की महिला टीम को गोल्ड जीतने पर भी बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने बैडमिंटन मिक्स्ड टीम, जूडो के खिलाड़ी और स्क्वॉश खिलाड़ी के पदकों को भी देश का गौरव बढ़ाने वाला बताया. उन्होंने तेजस्विन शंकर के साथ गोल्ड कास्ट 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की फोटो भी शेयर की. 






नीरज चोपड़ा ने यह भी कहा कि अभी हमारे पास कुछ दिन और हैं. मुझे यकीन है कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए और मेडल्स जीतेंगे. सभी को अपने इवेंट्स के लिए ऑल दी बेस्ट.


गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरू होने से ठीक पहले चोटिल हो गए थे. इस कारण वह इस बार इन खेलों में हिस्सा नहीं ले सके. कॉमनवेल्थ गेम्स से ठीक पहले नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रचा था. यहां उन्होंने जैवलिन थ्रो में सिल्वर जीता था. यह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का केवल दूसरा मेडल था.


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टिंग में आया एक और मेडल, लवप्रीत सिंह ने 109kg कैटगरी में जीता ब्रॉन्ज 


Asia Cup 2022: पाकिस्तान की स्क्वाड से हसन अली गायब, चोटिल होने के बावजूद शाहीन अफरीदी को मिली एंट्री