Neeraj Chopra Wins Gold: भारत के गोल्डन ब्वॉय हैं नीरज चोपड़ा, ओलंपिक से लेकर एशियन गेम्स तक, हर इवेंट में लहराते हैं परचम
Neeraj Chopra Wins Gold, Asian Games 2023: एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. वहीं, पिछले दिनों हंगरी में आयोजित डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था.
![Neeraj Chopra Wins Gold: भारत के गोल्डन ब्वॉय हैं नीरज चोपड़ा, ओलंपिक से लेकर एशियन गेम्स तक, हर इवेंट में लहराते हैं परचम Neeraj Chopra Gold Medal In Asian Games Here Know His Record Latest Sports News Neeraj Chopra Wins Gold: भारत के गोल्डन ब्वॉय हैं नीरज चोपड़ा, ओलंपिक से लेकर एशियन गेम्स तक, हर इवेंट में लहराते हैं परचम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/7694c121bfbd2fc0fe222c2adce7086a1696428161860428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neeraj Chopra Record: नीरज चोपड़ा भारत के लिए गोल्डन ब्वॉय बनकर उभरे हैं. अब इस दिग्गज ने एशियन गेम्स में अपना परचम लहराया है. एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. वहीं, पिछले दिनों हंगरी में आयोजित डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. दरअसल, नीरज चोपड़ा के जीत के सिलसिला तकरीबन 7 साल पहले शुरू हुआ था. साउथ एशियन गेम्स 2016 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
लाजवाब हैं नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड...
साउथ एशियन गेम्स 2016 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने एशियन चैंपियनशिप 2017 में अपना परचम लहराया. एशियन चैंपियनशिप 2017 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में फिर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. साथ ही एशियन गेम्स 2018 का गोल्ड मेडल जीता. इस जीत का सिलसिला यहीं नहीं रूका. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में मेडल जीता.
🏅- South Asian Games 2016.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 4, 2023
🥇- Asian Championship 2017.
🥇- CWG 2018.
🥇- Asian Games 2018.
🥇- Olympics.
🥇- Diamond League 2022.
🥈- World Championships 2022.
🥇- World Championships 2023.
🥈- Diamond League 2023.
🥇- Asian Games 2023.
- Neeraj Chopra is the GOAT athlete..!!! pic.twitter.com/NNV9BmoX0V
इस साल नीरज चोपड़ा ने किस-किस टूर्नामेंट में लहराया परचम...
वहीं, इसके बाद नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2022 खिताब अपने नाम किया. हालांकि, वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. इस बार नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा नहीं चूके. इस बार भारतीय दिग्गज ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इस साल अब तक नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा डायमंड लीग और एशियन गेम्स का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)