Neeraj Chopra Javelin Throw Live Streaming: भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. इस दिग्गज ने मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट में 88.77 मीटर दूर भाला फेंक इतिहास बना दिया. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच गए हैं. अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार यानि 27 अगस्त को खेला जाना है. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा का मैच कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे?
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट...
रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 11.45 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा फैंस जियो सिनेमा एप और जियो सिनेमा की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीत इतिहास रचेंगे नीरज चोपड़ा...
गौरतलब है कि शुक्रवार को नीरज चोपड़ा ने मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट में 88.77 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपक के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. पेरिस ओलंपिक का आयोजन अगले साल होना है. पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच आयोजित होगा. फिलहाल, भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा इतिहास जरूर रचेंगे. इससे पहले नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें-