Neeraj Chopra Diamond League 2024: अगर नहीं होता ये एथलीट तो नीरज चोपड़ा की जीत थी पक्की, जानें कौन बना हार का कारण
Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग फाइनल्स 2024 में हार का सामना करना पड़ा. नीरज महज 1 सेंटीमीटर से चूक गए.
Diamond League 2024: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग फाइनल्स 2024 में हार का सामना करना पड़ा. वे महज 1 सेंटीमीटर से चूक गए. नीरज की हार का कारण ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स बने. वे इस बार चैंपियन बन गए. पीटर्स ने पहली बार डायमंड लीग का खिताब जीता था. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जबकि नीरज ने सिल्वर मेडल जीता था. लेकिन पीटर्स ने डायमंड लीग में बाजी मार ली.
दरअसल ग्रेनेड के पीटर्स ने 87.87 मीटर की दूरी तक जेवलिन का बेस्ट थ्रो फेंका. वहीं नीरज ने 87.86 मीटर की दूरी तक बेस्ट थ्रो फेंका. लिहाजा नीरज 1 सेंटीमीटर से चूक गए. पीटर्स ने करियर में पहली बार डायमंड लीग का खिताब जीता था. जर्मनी के जुलियन वेबर का प्रयास भी शानदार रहा. उन्होंने 85.97 मीटर की दूरी तक बेस्ट थ्रो फेंका. वे तीसरे नंबर पर रहे. पाकिस्तान के अरशद नदीम डायमंड लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे. लिहाजा वे इस बार नहीं दिखे.
नीरज पर भारी पड़ गया 1 सेटींमीटर -
ब्रुसेल्स डायमंड लीग में नीरज पर महज 1 सेंटीमीटर भारी पड़ गया. वे डायमंड लीग 2022 के चैंपियन रह चुके हैं. नीरज ने 2022 में नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 89.94 की दूरी तक जेवलिन थ्रो किया था. लेकिन इस बार पीटर्स बाजी मार ले गए. नीरज ने टूर्नामेंट को लेकर काफी तैयारी की थी. वे पेरिस ओलंपिक्स 2024 के बाद से ही डायमंड लीग के लिए तैयार हो रहे थे. लेकिन इस बार चूक गए.
डायमंड लीग में पांचवीं बार दिखे नीरज -
नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में पांचवीं शामिल हुए हैं. वे 2017 में सातवें स्थान पर रहे थे. नीरज साल 2018 में चौथे स्थान पर रहे और 2022 में 88.44 मीटर थ्रो के साथ डायमंड लीग का ताज जीता. पिछले साल, नीरज चोपड़ा 83.80 मीटर के प्रयास के साथ जैकब वडलेज्च के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे.
यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra: डायमंड लीग में चैंपियन बनने से चूके नीरज चोपड़ा, महज 1 सेंटीमीटर दूर रह गई ऐतिहासिक जीत