Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की मां ने अरशद को लेकर दी प्रतिक्रिया, पढ़ें गोल्ड मेडल को लेकर क्या कहा
World Athletics Championships 2023: नीरज चोपड़ा की मां ने पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा जीत-हार खेल का हिस्सा है.
![Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की मां ने अरशद को लेकर दी प्रतिक्रिया, पढ़ें गोल्ड मेडल को लेकर क्या कहा Neeraj Chopra Mother said about arshad nadeem pakistan javelin throw gold medal world athletics championships 2023 Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की मां ने अरशद को लेकर दी प्रतिक्रिया, पढ़ें गोल्ड मेडल को लेकर क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/3a4845116056d1dddfd1f0a9fbfb7ae31693288537248344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Athletics Championships 2023 Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. नीरज ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. हाल ही में नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने इस पर प्रतिक्रिया दी. उनसे पाकिस्तान और अरशद को लेकर सवाल किया गया था.
बीबीसी की एक खबर के मुताबिक नीरज की मां सरोज देवी ने कहा, ''मैदान में सारे खेलने वाले हैं. सारे खिलाड़ी हैं. कोई न कोई जीतेगा ही. इसमें पाकिस्तान और हरियाणा जैसी कोई बात नहीं है. बहुत खुशी की बात है. पाकिस्तान वाला जीतता तो उसकी भी बड़ी खुशी थी. नीरज जीता इसकी भी बड़ी खुशी है.'' नीरज ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गोल्ड जीता. वहीं नदीम ने 87.82 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. चेक गणराज्य के वाडलेच तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
गौरतलब है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के जैवलिन इवेंट के फाइनल में 12 एथलीट्स ने हिस्सा लिया. इसमें नीरज चोपड़ा समेत भारत के तीन एथलीट्स ने हिस्सा लिया. नीरज ने गोल्ड जीता. वहीं किशोर जेना पांचवें नंबर पर रहे. उन्होंने 84.77 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. डीपी मनु छठे नंबर पर रहे. उन्होंने 84.14 मीटर की दूरी तक भाला फेंका.
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने इससे पहले भी कई बार दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने डायमंड लीग 2022 में गोल्ड मेडल जीता था. वे वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. वहीं टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. नीरज ने जकार्ता में एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीता था.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: पाकिस्तान-नेपाल के बीच खेला जाएगा पहला मैच, पढ़ें प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे मिल सकती है जगह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)