Neeraj Chopra Video: भारत में इन दिनों नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है. नौ दिन के इस त्यौहार को बड़ी ही खुशी के साथ मनाया जाता है. बता दें कि नवरात्रि का यह त्यौहार मां दुर्गा की अराधना में मनाया जाता है. गुजरात से लेकर पूरे देश में इसको मनाने के लिए गरबा खेला जाता है.


गुजरात में गरबा ज़्यादा फेमस है. गुजरात में आयोजित एक गरबा समारोह में भारत के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) दिखाई दिए. नीरज चोपड़ा अपने फैंस के साथ गरबा खेलते हुए दिखाई दिए. गरबा खेलते हुए उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.






 


क्रेंद्रिय मंत्री ने शेयर किया वीडियो


नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के इस वीडियो को केंद्रिय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फैंस के साथ खुशी से गरबा खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “गरबा ग्रूव चालू हो गया है. नीरज चोपड़ा अच्छे लग रहे हो.”


गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा जिस तरह से गरबा में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. वैसे ही उन्होंने इस साल मैदान पर भी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने इस साल 88.44 मीटर के थ्रो के साथ डायमंड लीग का फाइनल जीता था. गौरतलब है कि डायमंड लीग में इस खिताब को जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय एथलीट हैं.


इस साल खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपडा अपनी इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे. कॉमनवेल्थ शुरु होने से ठीक पहले ही उन्हें चोट ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था. इससे पहले उन्होंने पुरुष जैवलिन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.


ये भी पढ़ें:


IND vs SA 2nd T20: गुवाहटी में लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा जहरीला सांप, स्टेडियम में फैली दहशत; देखें वीडियो


IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान होते ही बवाल, श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी मिलने से भड़के फैंस