Neeraj Chopra: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World AthleticsChampionship) के जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने अमेरिका में चल रही इस चैंपियनशिप के ग्रुप राउंड के पहले अटेम्प्ट में ही 88.39 मीटर भाला फेंककर फाइनल की टिकट पक्की कर ली. 24 साल के नीरज का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. फाइनल राउंड भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 7.05 पर शुरू होगा.


वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट में खिलाड़ियों को दो ग्रुपों में रखा गया था. इन दोनों ग्रुपों से बेस्ट-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिलनी थी. ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के लिए 83.50 मीटर का पैमाना तय किया गया था. नीरज ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में इस मार्क को पार कर फाइनल में एंट्री कर ली. वह ग्रुप-ए में रखे गए थे. 






इससे पहले नीरज साल 2017 में लंदन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेले थे. यहां ग्रुप राउंड में वह भाले से 82.26 मीटर की दूरी ही तय कर पाए थे. ऐसे में वह फाइनल में एंट्री नहीं ले सके थे. इसके बाद साल 2019 में दोहा में हुई चैंपियनशिप में वह कोहनी की सर्जरी के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे.


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: भारत के लिए साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स रहे थे सर्वश्रेष्ठ, बने थे ये बड़े रिकॉर्ड


Commonwealth Games: 1930 में पहली बार हुआ था राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन, एक क्लासरूम में सोते थे दो दर्जन खिलाड़ी