भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपने अगले टारगेट का एलान कर दिया है. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की नज़र 30 जून को स्टॉकहोम में आयोजित होने वाली डायमंड लीग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की है. साथ ही उन्होंने कहा, खराब मौसम की स्थिति के बावजूद, वह अपना प्रशिक्षण जारी रखे हुए हैं.


पावो नूरमी एथलेटिक्स मीट में रजत पदक जीतने और राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने के कुछ दिनों बाद चोपड़ा ने शनिवार को फिनलैंड में 2022 कुओर्टेन खेलों में 86.69 मीटर के प्रभावशाली थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता.


24 वर्षीय चोपड़ा कुओर्टेन खेलों में बारिश के कारण कीचड़ भरे ट्रैक की स्थिति को भांप नहीं पाए और वह फिसल गए. अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें चोट लगी थी, लेकिन चोपड़ा ने रविवार को कीचड़ भरे ट्रैक को लेकर अपना एक वीडियो पोस्ट किया.


सेट है नीरज चोपड़ा का टारगेट


वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "मौसम के साथ कठिन परिस्थितियां, लेकिन कुओर्टेन में सीजन की अपनी पहली जीत पाकर खुश हूं. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और 30 जून को बॉहॉस गैलन में अपने डायमंड लीग सीजन की शुरूआत करने के लिए उत्सुक हूं. सभी का समर्थन के लिए धन्यवाद."


बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलिट हैं. नीरज चोपड़ा ने हालांकि गोल्ड जीतने के बाद कुछ वक्त के लिए मैदान से दूरी बना ली थी. लेकिन चोपड़ा का इरादा 90 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ने का है.


ENG Vs NZ: इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, आखिरी टेस्ट से बाहर हुए जेम्स एंडरसन