(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Paavo Nurmi Games: नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने के बाद नीरज चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Neeraj Chopra: 24 साल के नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया, जो एक नया व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. हालांकि, वह फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर से पीछे रहे.
Paavo Nurmi Games, Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स में अपने नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद प्रमुख खेल आयोजनों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है. 24 साल के नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया, जो एक नया व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. हालांकि, वह फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर से पीछे रहे, जिन्होंने 89.83 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड जीता.
चोपड़ा ने कहा कि वह आगे और सुधार करने की कोशिश करेंगे. नीरज ने साई के हवाले से कहा, "टोक्यो ओलंपिक के बाद से यह मेरी पहली प्रतियोगिता थी और यह वास्तव में अच्छा रहा, क्योंकि पहली प्रतियोगिता में ही मैंने अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड तोड़कर सिल्वर मेडल जीता. अब मैं अगले कुछ आयोजनों के लिए लक्ष्य बना रहा हूं जो इससे बड़ा होगा."
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और अब उनका लक्ष्य पावो नूरमी गेम्स में जो सीखा है उसमें सुधार करना है. उन्होंने कहा, "मुझे यहां अच्छी शुरुआत मिली है, इसलिए इससे निश्चित रूप से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है कि मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं और मैं यहां से कमियों को दूर करूंगा और बड़े आयोजन के लिए उनमें सुधार करूंगा."
नीरज वर्तमान में स्टॉकहोम में डायमंड लीग इवेंट के लिए फिनलैंड के कुओर्टेन में प्रशिक्षण ले रहे हैं, मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा है, जो एथलीटों को व्यक्तिगत समर्थन देता है. पिछले साल तोक्यो में ओलंपिक के बाद से नीरज की सभी विदेशी यात्राओं को मंत्रालय की लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत वित्त पोषित किया गया है. इस साल के अंत में नीरज को जुलाई में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भाग लेना है, इसके बाद अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत करनी है.
यह भी पढ़ें..
खाली वक्त को कुछ इस तरह एंजॉय कर रहे हैं Sanju Samson, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर