Neeraj Chopra Diamond League Final 2024: भारत के जेवलिन थ्रो किंग नीरज चोपड़ा एक बार फिर से कमाल कर सकते हैं. नीरज ब्रुसेल्स डामयंड लीग फाइनल्स 2024 में हिस्सा लेंगे. उनका मुकाबला शनिवार देर रात शुरू होगा. यह तकनीकी रूप से रविवार का दिन माना जाएगा. डायमंड लीग में पाकिस्तान के अरशद नदीम नहीं दिखेंगे. लेकिन इसके बावजूद नीरज के लिए जीत आसान नहीं होगी. उन्हें ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जुलियन वेबर से कड़ी टक्कर मिल सकती है. फैंस नीरज के मुकाबले को स्मार्टफोन पर फ्री देख सकेंगे.
नीरज का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. वे भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल दिला चुके हैं. देश को एक बार फिर से नीरज से उम्मीद होगी. लेकिन उनके लिए रास्ता आसान नहीं होगा. ग्रेनेडा के पीटर्स उनको कड़ी टक्कर दे सकते हैं. पीटर्स ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. लेकिन वे वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 और 2022 में गोल्ड अपने नाम कर चुके हैं. पीटर्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर और 2018 में ब्रॉन्ज जीता था. एंडरसन 93.07 मीटर की दूरी तक थ्रो कर चुके हैं.
टोक्यो में गोल्ड जीत चुके हैं नीरज -
नीरज ने डायमंड लीग 2022 में 89.94 मीटर की दूरी तक थ्रो फेंका था. वहीं लुसाने डायमंड लीग 2024 में 89.49 मीटर की दूरी तक थ्रो फेंक चुके हैं. अगर पेरिस ओलंपिक्स 2024 की बात करें तो नीरज ने 89.45 मीटर की दूरी तक थ्रो फेंका था. नीरज ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 87.58 मीटर की दूरी तक थ्रो फेंका था. नीरज एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं.
फ्री देख सकेंगे नीरज का मैच -
पाकिस्तान के अरशद नदीम डायमंड लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. लेकिन नीरज को बाकी एथलीट्स से कड़ी टक्कर मिल सकती है. फैंस नीरज के मुकाबले को स्मार्टफोन पर फ्री में देख पाएंगे. इसके लिए जियो सिनेमा ऐप डाउलनोड करना होगा. वहीं टीवी पर भी टेलीकास्ट होगा. यह टीवी पर स्पोर्ट्स18 चैनल पर देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा के मुकाबले की कब होगी शुरुआत? जानें कैसे देख सकेंगे फ्री लाइव स्ट्रीमिंग