Commonwealth Games: गोल्ड जीतने वाले एल्धोस पॉल ने नीरज चोपड़ा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता बदली
Commonwealth Games में मेंस ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीतने वाले एल्धोस पॉल ने नीरज चोपड़ा को लेकर बयान देते हुए कहा कि उन्होंने हमारी मानसिकता को बदला है.
Aldhos Paul on Neeraj Chopra: कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय एथलीट एल्धोस पॉल, संदीप कुमार, अविनाश सेबल और अब्दुल्ला अबूबकर मंगलवार को भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचे, दिल्ली में उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलेटिक्स दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 पदक अपने नाम किया है. जिसमें एक गोल्ड, चार सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. वहीं भारत लौटे गोल्ड मेडलिस्ट एल्धोस पॉल ने दिल्ली एयरपोर्ट पर नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
नीरज चोपड़ा ने हमारी मानसिकता बदली
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले एल्धोस पॉल ने दिल्ली में कहा कि नीरज चोपड़ा के ओलंपिक के गोल्ड मेडल ने हमारी मानसिकता को बदल दिया. पहले हमने कुछ सीमाएं निर्धारित की थी. पर अबभारत कुछ भी जादुई करने में सक्षम हैं. हमें कड़ी मेहनत और हमारे द्वारा निर्धारित सीमाओं को तोड़ते रहना होगा. हम कॉमनवेल्थ गेम्स में वर्ल्ड चैंपियनशिप का भी फायदा हुआ. उसके अनुभव से हमें काफी लाभ मिला. आपको बता दें कि एल्धोस पॉल ने पुरुषों की ट्रिपल जंप में आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उनके इस प्रदर्शन से पूरे दुनिया में उनका नाम हुआ. उन्होंने इस स्पर्धा में 17.03 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड पर कब्जा किया.
अब्दुल्ला अबूबकर को मिला था सिल्वर मेडल
कॉमनवेल्थ में पुरुषों के ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में एल्धोस पॉल के अलावा भारत के ही अब्दुल्ला अबूबकर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. दिल्ली पहुंचकर अब्दुल्ला अबूबकर ने कहा कि मैं गोल्ड नहीं जीत पाया. मैं एक स्वर्ण जीतने और एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. बता दें कि रविवार को पुरुषों की ट्रिपल जंप के फाइनल में एल्धोस पॉल ने स्वर्ण और अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलिंटेविद ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें:
CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट और हॉकी में की धोखेबाजी? जानें कैसे टीम इंडिया को खतरे में डाला