Neeraj Chopra Won the Lausanne Diamond League: डायमंड लीग 2023 में 30 जून को लुसाने चरण में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने कमाल दिखाते हुए 87.66 मीटर का थ्रो करने के साथ गोल्ड मेडल को अपने नाम किया. चोट के बाद वापसी कर रहे नीरज के लिए लुसाने डायमंड लीग में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उनका पहला प्रयास फाउल रहा था, लेकिन फिर उन्होंने बेहतरीन तरीके से वापसी करने के साथ पहला स्थान हासिल किया.


लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल होने के बाद उन्होंने अपने दूसरे और तीसरे प्रयास में बेहतरीन वापसी की. नीरज का दूसरा थ्रो 83.52 मीटर का रहा जबकि तीसरा थ्रो उन्होंने 85.04 मीटर दूर फेंका. हालांकि 3 थ्रो के बाद टेबल में जर्मनी के जूलियन वीबर ने 86.20 मीटर की दूरी के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल कर रखा था.


चौथा प्रयास हुआ विफल, 5वें से साधा गोल्ड पर निशाना


नीरज चोपड़ा के लिए उनका चौथा थ्रो पूरी तरह से विफल रहा जिसमें वह फिर से फाउल कर बैठे. ऐसे में उनपर दबाव भी साफतौर पर दिख रहा था. हालांकि नीरज ने शानदार वापसी करते हुए अपने 5वें थ्रो को 87.66 मीटर की दूर फेंकने के साथ गोल्ड पर भी निशाना साधने में कामयाबी हासिल की. इसके बाद अपने आखिरी थ्रो को उन्होंने 84.15 मीटर दूर फेंका. वहीं जर्मनी के जूलियन वीबर अंत में 87.03 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहे.


यह नीरज चोपड़ा के करियर का 8वां गोल्ड मेडल था. डायमंड लीग में इस साल उनका यह दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले दोहा डायमंड लीग में भी नीरज ने गोल्ड मेडल को अपने नाम किया था.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: सरफराज खान के चयन नहीं होने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- क्या सिलेक्शन कमिटी के लोग भगवान हैं...