युवराज सिंह ने चहल पर की थी जातिसूचक टिप्पणी, केस दर्ज होने के बाद मांगी माफी
इससे पहले भी युवराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और टि्वटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड कर रहा था. पूरे मामले के बाद हिसार के हांसी में दलित अधिकार कार्यकर्ता और एडवोकेट रजत कलसन ने शिकायत दर्ज करवाई थी.
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने हाल ही में टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बात की. इस दौरान दोनों के बीच युजवेंद्र चहल को लेकर बात हो रही थी तभी युवराज ने दलित समाज के खिलाफ कथित टिप्पणी की थी जिसमें अब युवराज सिंह ने माफी मांग ली है. युवराज सिंह ने ट्विटर पर सभी फैंस को कहा कि उनकी बात से अगर किसी को दुख पहुंचा है तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं. युवराज ने साफ किया कि वो किसी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं करते.
शुक्रवार को युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगी है, जिसमें लिखा है, "यह स्पष्ट करना है कि मैंने कभी भी किसी भी प्रकार की असमानता में विश्वास नहीं किया है, चाहे वह जाति, रंग, पंथ या लिंग के आधार पर हो. मैंने लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन दिया और जारी रखा है. मैं जीवन की गरिमा में विश्वास करता हूं और बिना किसी अपवाद के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करता हूं."
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 5, 2020
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं समझता हूं कि जब मैं अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था, तो मुझे गलत समझा गया, जो अनुचित था. हालांकि, एक जिम्मेदार भारतीय के रूप में मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर मैंने अनजाने में किसी की भाव या भावनाओं को आहत किया है, तो मैं उसी के लिए खेद व्यक्त करना चाहता हूं...भारत और इसके लोगों के लिए उनका प्यार शाश्वत है."
इससे पहले भी युवराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और टि्वटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड कर रहा था. पूरे मामले के बाद हिसार के हांसी में दलित अधिकार कार्यकर्ता और एडवोकेट रजत कलसन द्वारा पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.