टीम कल्चर में बदलाव लाना चाहते हैं नए कप्तान तमीम, हर खिलाड़ी से करवाना चाहते है बेस्ट प्रदर्शन
तमीम ने कहा कि वो हर खिलाड़ी से बेहतरीन प्रदर्श करवाना चाहते हैं हालांकि शाकिब की वापसी के बाद तमीम कप्तान रहेंगे या नहीं इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
![टीम कल्चर में बदलाव लाना चाहते हैं नए कप्तान तमीम, हर खिलाड़ी से करवाना चाहते है बेस्ट प्रदर्शन New captain Tamim Iqbal looks to improve team culture and bring the best out of every player टीम कल्चर में बदलाव लाना चाहते हैं नए कप्तान तमीम, हर खिलाड़ी से करवाना चाहते है बेस्ट प्रदर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/15173228/jpg.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बांग्लादेश टीम के नए वनडे कप्तान तमीम इकबाल का पहला टारगेट होगा टीम के कल्चर में बदलाव लाना. लगातार 5 साल तक बांग्लादेश टीम की कमान संभालने वाले मशरफे मुर्तजा की जगह अब टीम की कमान तमीम इकबाल को दी गई है. नए कप्तान तमीम मानते हैं कि बेहतर अनुशासन और सम्मिलित प्रयासों की बदौलत ही बांग्लादेश टीम नई ऊंचाइयों को छू सकती है.
बीसीबी ने तमीम को कप्तान बनने के लिए तैयार तो कर लिया है लेकिन वो हमेशा के लिए कप्तान होंगे या नहीं यह स्थिति अभी साफ नहीं हो सकी है. शाकिब अल हसन की वापसी के बाद ही इस सम्बंध में पता चल सकेगा क्योंकि शाकिब सभी फॉर्मेट्स के लिए कप्तान के तौर पर बीसीबी की पहली पसंद रहे हैं. शाकिब अभी दो साल के प्रतिबंध झेल रहे हैं जो इस साल अक्टूबर में खत्म होगा.
वेबसाइट क्रिकइंफो ने तमीम के हवाले से लिखा है, "मैं सुधार के लिए छोटे-छोटे कदम उठाना चाहूंगा. जैसे हम किस तरह से अपनी ट्रेनिंग बेहतर कर सकते हैं. एक टीम के तौर पर हम और कितना बेहतर खेल सकते हैं. मैं किसी और के विकास में किस तरह मदद कर सकता हूं, इत्यादि. मैं यहीं से शुरुआत करूंगा. हमें कुल मिलाकर टीम कल्चर के विकास पर ध्यान देना होगा, जिससे कि हर खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ दे सके. मैं चाहता हूं कि मैदान के अंदर और बाहर हम पेशेवर की तरह व्यवहार करें."
बांग्लादेश को अपना अगला वनडे मुकाबला 1 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेलना है. इसके बाद उसे आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)