Para Athletics World Championships 2025: भारत को मिली इवेंट की मेजबानी, दिल्ली में हजारों एथलीट लेंगे हिस्सा
Para Athletics World Championships Host: यह पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप का 12वां एडिशन है. भारत पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी करने वाला एशिया का चौथा देश होगा.
Para Athletics World Championships 2025: पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी दिल्ली करेगा. विश्व के सबसे बड़े सिंगल पैरा स्पोर्ट्स इवेंट का आगाज 26 सितंबर 2025 से होगा. जबकि इस इवेंट का समापन 5 अक्टूबर 2025 को होगा. पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के मुकाबले जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होंगे. इस मेगा इवेंट में दुनिया भर के तकरीबन 100 से अधिक पैरा एथलीट्स हिस्सा लेंगे. वहीं, यह पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप का 12वां एडिशन है. भारत पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी करने वाला एशिया का चौथा देश होगा.
कतर, यूएई और जापान के बाद चौथा एशियाई देश बनेगा भारत
भारत से पहले कतर, यूएई और जापान पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी कर चुका है. इस इवेंट के अलावा भारत को वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री की जिम्मेदारी दी गई है. बताते चलें कि भारत को पहली बार एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है. इसके अलावा भारत पहली बार 11 मार्च से 13 मार्च के बीच वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री की मेजबानी करेगा.
🇮🇳New Delhi to host 2025 #ParaAthletics World Championships!
— Para Athletics (@ParaAthletics) December 19, 2024
The world’s largest single Para sport event will take place from 26 September to 5 October 2025 at 📍Jawaharlal Nehru Stadium.
🔗https://t.co/pb2RcxmwDd@Paralympics | @ParalympicIndia pic.twitter.com/d25tlzu11F
पिछले 2 पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन-
वहीं, पिछले पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी जापान के कोबे शहर ने की थी. इस इवेंट में भारतीय पैरा एथलीटों ने 17 मेडल जीते थे. हालांकि, भारतीय पैरा एथलीट कतर पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में महज 2 मेडल जीत सके थे. गौरतलब है कि विश्व के सबसे बड़े सिंगल पैरा स्पोर्ट्स इवेंट का आगाज 26 सितंबर 2025 से होगा. जबकि इस इवेंट का समापन 5 अक्टूबर 2025 को होगा. पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के मुकाबले जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होंगे.
ये भी पढ़ें-
MUM vs KAR: IPL से पहले गरजा CSK स्टार का बल्ला, विजय हजारे ट्रॉफी में खेली ताबड़तोड़ पारी
IND vs PAK: बॉर्डर पर स्टेडियम... पाकिस्तानी बल्लेबाज का भारत-पाक मैच के लिए हैरान करने वाला सुझाव