New Year: नए साल पर मेसी ने फैमिली और फैंस के लिए लिखा इमोशनल नोट, बोले- 2022 को मैं कभी नहीं भूलूंगा
यह तो सभी जानते हैं कि साल 2022 लियोनल मेसी के लिए बेहद यादगार है. उन्होंने पिछले साल 2022 फीफा वर्ल्ड कप जीतकर अपना अधूरा ख्वाब पूरा किया है.

Lionel Messi Emotional Post New Year: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के लिए साल 2022 बेहद यादगार रहा है. बीते साल उन्होंने 2022 फीफा वर्ल्ड कप जीता और अपने अधूरे सपने को पूरा किया. आज नए साल यानी 2023 का पहला दिन है, और आम से खास, हर कोई इस दिन का जश्न मना रहा है. इस बीच नए साल के मौके पर लियोनल मेसी ने भी अपनी फैमिली और फैंस के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है.
नए साल पर लियोनल मेसी ने अपने परिवार और दोस्तों को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया, क्योंकि उन्होंने 2022 कतर इवेंट में फीफा विश्व कप जीतने के अपने सपने को हासिल किया था. विश्व कप जीत ने मेसी की ट्रॉफी कैबिनेट को पूरा किया. उन्होंने अर्जेंटीना को विश्व कप फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से फ्रेंच चुनौती से पार पाने के लिए प्रेरित किया.
View this post on Instagram
35 साल के लियोनल मेसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं परिवार और दोस्तों के समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उन्होंने कहा कि इन्होंने मुझे हर हाल में मेरा साथ दिया."
मेसी ने अपने समर्थकों, विशेष रूप से अर्जेंटीना, पेरिस और बार्सिलोना में उनका अनुसरण करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया.
मेसी को पूरी दुनिया से ही बेशुमार प्यार और जबरदस्त सपोर्ट मिलता है. खुद भारत में भी उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. अर्जेंटीना ने जब वर्ल्ड कप जीता तो उपमहाद्वीप में जमकर जश्न मना. इसी कारण मेसी ने नए साल के मौके पर दुनियाभर के अपने तमाम फैंस का शुक्रिया अदा किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

