एक्सप्लोरर
Advertisement
NZvsPAK: पाकिस्तान को 5-0 से क्लीनस्वीप होने से नहीं बचा सके निचले क्रम के बल्लेबाज़
मार्टिन गुप्टिल के शतक और बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से न्यूज़ीलैंड ने अंतिम वनडे मुकाबले को 15 रनों से जीतकर सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर लिया है.
नई दिल्ली/वेलिंगटन: मार्टिन गुप्टिल के शतक और बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से न्यूज़ीलैंड ने अंतिम वनडे मुकाबले को 15 रनों से जीतकर सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर लिया है.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मार्टिल गुप्टिल के शतक की मदद से 271 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत एक बार फिर से खराब रही. लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने टीम को जिताने की कोशिश की लेकिन अंत तक वो कोशिशें भी धराशायी हो गईं.
पाकिस्तान के लिए फखर ज़मां, ऊमर अमीन और बाबर आज़म एक बार फिर से फ्लॉप रहे. इसके बाद हारिस सोहेल ने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक पूरा किया. लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज़ ने साथ नहीं दिया और विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. दूसरे छोर से इसके बाद मोहम्मद हफीज़ और कप्तान सरफराज़ अहमद भी आउट हो गए. लेकिन पाकिस्तान ने यहां पर हार नहीं मानी. 57 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद हारिस और शादाब खान(54 रन) के बीच अहम साझेदारी हुई और दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. इसके बाद 162 रनों के स्कोर पर हारिस(63 रन) आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.
इसके बाद भी पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने अपनी जान लगा दी और टीम के स्कोर को 162 रनों से 256 तक खींचकर ले गए. अंत में फहीम अशरफ(23 रन), आमिर यामिन(32 रन) और मोहम्मद नवाज़(23 रन) बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. लेकिन अंत में विकेटों की कमी की वजह से पाकिस्तानी टीम की इस आखिरी कोशिश ने 49वें ओवर में दम तोड़ दिया और पूरी टीम 256 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई.
इससे पहले गुप्टिल के शतक के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट पर 271 रन ही बना सकी थी.
गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरूआत दी लेकिन इसके बाद रूम्मान रईस ने कीवी रनगति पर अंकुश लगाया.
रूम्मान ने 67 रन देकर तीन विकेट लिये.
मुनरो ने 24 गेंद में 34 रन बनाये जो मोहम्मद हफीज को कैच देकर आउट हुए. गुप्टिल को 72 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब फहीम अशरफ ने स्टम्पिंग का आसान मौका गंवाया.
गुप्टिल ने अपना 13वां वनडे शतक 125 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया.
पाकिस्तान ने 12 रन के भीतर चार विकेट चटकाये. गुप्टिल शतक जमाने के बाद विकेट गंवा बैठे जबकि फहीम ने रोस टेलर को क्लीन बोल्ड किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement