एक्सप्लोरर
Advertisement
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया खंडन, कहा- नहीं की आईपीएल मेजबानी की पेशकश
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने IPL आईपीएल मेजबानी संबंधी खबरों का खंडन किया है.उसने कहा कि न ही किसी ने प्रस्ताव रखा और न ही बोर्ड ने दिचलस्पी दिखाई है.
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश संबंधी खबरों का खंडन किया है. उसने इस बारे में की गई रिपोर्ट को अटकलबाजी करार दिया. NZC के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने बताया कि क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.
न्यूजीलैंड में आईपीएल होने का खंडन
रिचर्ड बूक ने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, ‘‘यह रिपोर्ट पूरी तरह से अटकल पर आधारित है. हमने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश नहीं की और न ही हमारे पास किसी ने ऐसा प्रस्ताव रखा.’’ आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस बीच भारतीय मीडिया में खबर आई कि आईपीएल की मेजबानी की दौड़ में न्यूजीलैंड भी शामिल हो गया है. साथ ही रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि अगर महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन विदेशों में होता है तो संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड इसकी मेजबानी कर सकता है. इसके बाद ही बूक ने आईपीएल आयोजन संबंधी खबर की पुष्टि करते हुए बयान दिया.
कोरोना के कारण T-20 विश्व कप पर संकट
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 विश्व की जगह पर सितंबर से नवंबर के शुरू तक आईपीएल आयोजित करने का मंसूबा बना रहा है. मगर कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण T-20 विश्व कप का स्थगित होना तय माना जा रहा है. आईपीएल का देश से बाहर आयोजन होने पर दूसरा अवसर होगा जब पूरा टूर्नामेंट विदेशी धरती पर खेला जाएगा. भारत में आम चुनावों के कारण 2009 में आईपीएल का मैच दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion