New Zealand हमला: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरा टेस्ट कैंसिल, दोनों टीमों के बोर्ड ने लिया फैसला
कल से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट खेल जाना था. पुलिस ने एक बयान में कहा, "हमलावर अभी भी वहां पर सक्रिय हैं, क्राइस्टचर्च के लोगों को घर में रहने को कहा गया है. हमले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी टीम सुरक्षित है और टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ संपर्क में है.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च दक्षिण द्वीप में स्थित 'अल नूर' और 'लिनवुड' मस्जिद पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है. हमले के बाद कुछ लोगों को निकाल लिया गया है, ऐसी खबरें थीं कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्य भी यहां मौजूद थे. हालांकि बांग्लादेशी क्रिकेटर सुरक्षित हैं. कल से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट खेल जाना था. लेकिन अब ये जानकारी आई है कि दोनों टीमों के बोर्ड ने ये निर्णय लिया है कि इस हमले के बाद तीसरा टेस्ट नहीं खेला जाएगा. सूत्रों की माने तो बीच में दौरा छोड़कर बांग्लादेश की टीम स्वदेश वापस लौट सकती है.
All members of the Bangladesh Cricket Team in Christchurch, New Zealand are safely back in the hotel following the incident of shooting in the city. The Bangladesh Cricket Board (BCB) is in constant contact with the players and team management.#christchurchMosqueAttack
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 15, 2019
Our thoughts are with everyone in Christchurch. We can confirm that both teams and support staff groups are safe and accounted for. We will be working with authorities on the next steps regarding tomorrow’s scheduled Test. @BCBtigers
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 15, 2019
पुलिस आयुक्त माइक बुश ने कहा कि "इस गंभीर घटना" के बाद से शहर के सभी स्कूलों को लॉकडाउन में रखा गया है. उन्होंने एक बयान में कहा, "पुलिस ने सेंट्रल क्राइस्टचर्च में किसी भी संदिग्ध व्यवहार की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है."
Test match between Bangladesh and New Zealand at Hagley Oval scheduled to begin tomorrow has been cancelled after shooting at a mosque in Christchurch, New Zealand pic.twitter.com/LIBWjidsBk
— ANI (@ANI) March 15, 2019
हमले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी टीम सुरक्षित है और टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ संपर्क में है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी ट्वीट कर ये जानकारी दी कि उनका पूरा स्टाफ सुरक्षित है और इस हमले की निंदा करते हैं.
Alhamdulillah Allah save us today while shooting in Christchurch in the mosque...we r extremely lucky...never want to see this things happen again....pray for us
— Mushfiqur Rahim (@mushfiqur15) March 15, 2019
तमीम इकबाल खान और मुशफिकुर रहीम वहां से बच निकलने वाले दो बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है. तमीम इकबाल ने ट्विटर पर लिखा, 'पूरी टीम को हमलावरों से बचाया गया. डराने वाला अनुभव, हमें अपनी दुआओं में रखिए.' वहीं मुशफिकुर रहीम ने लिखा, 'हमें अल्लाह ने क्राइस्टचर्च मस्जिद में हुई गोलीबारी में बचाया. हम बहुत भाग्यशाली हैं. ऐसा हम कभी दोबारा नहीं देखना चाहेंगे. हमारे लिए दुआ करिए.'
Entire team got saved from active shooters!!! Frightening experience and please keep us in your prayers #christchurchMosqueAttack
— Tamim Iqbal Khan (@TamimOfficial28) March 15, 2019