नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च दक्षिण द्वीप में स्थित 'अल नूर' और 'लिनवुड' मस्जिद पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है. हमले के बाद कुछ लोगों को निकाल लिया गया है, ऐसी खबरें थीं कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्य भी यहां मौजूद थे. हालांकि बांग्लादेशी क्रिकेटर सुरक्षित हैं. कल से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट खेल जाना था. लेकिन अब ये जानकारी आई है कि दोनों टीमों के बोर्ड ने ये निर्णय लिया है कि इस हमले के बाद तीसरा टेस्ट नहीं खेला जाएगा. सूत्रों की माने तो बीच में दौरा छोड़कर बांग्लादेश की टीम स्वदेश वापस लौट सकती है.








पुलिस आयुक्त माइक बुश ने कहा कि "इस गंभीर घटना" के बाद से शहर के सभी स्कूलों को लॉकडाउन में रखा गया है. उन्होंने एक बयान में कहा, "पुलिस ने सेंट्रल क्राइस्टचर्च में किसी भी संदिग्ध व्यवहार की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है."





हमले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी टीम सुरक्षित है और टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ संपर्क में है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी ट्वीट कर ये जानकारी दी कि उनका पूरा स्टाफ सुरक्षित है और इस हमले की निंदा करते हैं.





तमीम इकबाल खान और मुशफिकुर रहीम वहां से बच निकलने वाले दो बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है. तमीम इकबाल ने ट्विटर पर लिखा, 'पूरी टीम को हमलावरों से बचाया गया. डराने वाला अनुभव, हमें अपनी दुआओं में रखिए.' वहीं मुशफिकुर रहीम ने लिखा, 'हमें अल्लाह ने क्राइस्टचर्च मस्जिद में हुई गोलीबारी में बचाया. हम बहुत भाग्यशाली हैं. ऐसा हम कभी दोबारा नहीं देखना चाहेंगे. हमारे लिए दुआ करिए.'