वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने एक पारी और 12 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड के 116 अंक हो गए हैं. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीमें अब संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं, भारतीय टीम अभी 114 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर वन पर काबिज
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के बाद न्यूज़ीलैंड 116 अंकों पर पहुंच गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही अंक हैं. हालांकि, दशमलव की अंक गणना के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर वन पर बना हुआ है. ताजा पॉइंट्स टेबल के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के 116.461 और न्यूज़ीलैंड के 116.375 अंक हैं. जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से खेली जानी है. भारतीय टीम अगर इस सीरीज को जीत लेती है तो पॉइंट्स टेबल में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है.
न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की आसान जीत
न्यूज़ीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 12 रनों से मात दे दी. इसके साथ ही उसने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने अपने 460 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 131 रनों पर सिमट गई. इसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भी 317 रनों पर सिमट गई और न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज पर आसानी से जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें :-
हरभजन सिंह ने बताया- ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर क्यों घातक साबित होते हैं ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन