मुंबई: भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले न्यूजीलैंड टीम कल से बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी जिसमें उसका लक्ष्य स्पिन गेंदबाजी को खेलने का बखूबी अभ्यास करना होगा.

केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम ने क्रिकेट क्लब आफ इंडिया पर कुछ सत्रों में अभ्यास किया है जहां कल से मैच खेला जाना है.

विलियमसन , रोस टेलर और मार्टिन गुप्टिल श्रृंखला से पहले लय हासिल करना चाहेंगे. दूसरी ओर बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम युवा है जिसकी कप्तानी मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर करेंगे जिन्होंने भारत ए के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है.

अय्यर, करूण नायर, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और युवा पृथ्वी शॉ अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं पर छाप छोड़ना चाहेंगे.

गेंदबाजों का भी इरादा कीवी बल्लेबाजों को परेशान करने का होगा.

उधर न्यूजीलैंड के कोच माइक हेंसन चाहेंगे कि बल्लेबाजों की मददगार विकेट पर टॉम लाथम और गुप्टिल टीम को अच्छी शुरूआत दें.

बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में कोई सीनियर तेज गेंदबाज नहीं है लिहाजा धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट नयी गेंद संभालेंगे. स्पिन का जिम्मा फार्म में चल रहे शाहबाज नदीम और युवा राहुज चहार पर होगा.

विलियमसन ने कहा,‘‘भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले दो अभ्यास मैच काफी महत्वपूर्ण है. हमें उम्मीद है कि इनके जरिये हम हालात के अनुरूप ढल जायेंगे.’’

स्पिनरों की मददगार भारतीय विकेटों पर मिशेल सेंटनेर पर काफी दारोमदार होगा. वैसे पिछले दस दिन से यहां बारिश हो रही है और इसका असर खेल पर पड़ सकता है. बारिश के कारण आउटफील्ड भी गीली है.

टीमें:
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन ( कप्तान ), टास एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डे ग्रांडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलीप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, रोस टेलर, जार्ज वर्कर.

बोर्ड अध्यक्ष एकादश : श्रेयस अय्यर ( कप्तान ), पृथ्वी शॉ, शिवम चौधरी, करूण नायर, गुरकीरत मान, मिलिंद कुमार, रिषभ पंत, शाहबाज नदीम, दीपक चहार, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अवेश खान.