न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट पहला दिन- क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन की शुरुआत में एक बार फिर न्यूजीलैंड गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला लेकिन दिन ढलते-ढलते इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाल कर टीम को 300 के पास पहुंचा दिया. टिम साउदी के खतरनाक स्पेल के बाद जॉनी बेयरस्टो(नाबाद 97) ने एक बार फिर इंग्लैंड के लिए बेहतरीन पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 290 रन बना लिए हैं.

पांचवें टेस्ट शतक से तीन रन पीछे बेयरस्टो को आठवें विकेट के लिए तेजगेंदबाज मार्क वुड (52 रन) का अच्छा साथ मिला. दोनों ने 164 पर सात से टीम के स्कोर को 259 तक पहुंचाया. दोनों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई जो इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी रही. बेयरस्टो ने 154 गेंद में नाबाद 97 रन बनाए, उन्होंने बेन स्टोक्स के साथ 56 रन, स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 13 और जैक लीच के साथ नाबाद 41 रन की भागीदारी की. लीच स्टंप तक 10 रन बनाकर क्रीज पर उनके साथ मौजूद थे.

न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड को सबसे ज्यादा झटके दिए. साउदी ने सातवीं बार पांच विकेट चटकाते हुए 60 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बोल्ट को 79 रन देकर तीन विकेट मिले.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड पर एक समय 200 रन पर भी नहीं पहुंचने का खतरा मंडरा रहा था. बेयरस्टो और वुड ने आठवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी निभायी जिससे यह खतरा टल गया. लेकिन वुड टेस्ट में पहला अर्द्धशतक जमाने के बाद साउदी के पांचवें शिकार के रूप में पवेलियन लौटे.

पहले टेस्ट में हारने के बाद हालांकि इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत किया था.