आज न्यूजीलैंड के नेपियर के मैकलीन पार्क में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ अंतिम टी20 मैच खेला जा रहा है. 3 टी20 मैचों की श्रंख्ला में पाकिस्तान पहले दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. वहीं तीन मैच की सीरीज के अंतिम मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान के शादाब खान ने गेंदबाजी चुनी है.
पाकिस्तान ने चुनी गेंदबाजी
दूसरी ओर अंतिम टी20 मैच में पाकिस्तान का सुपड़ा साफ करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत काफी अच्छी देखने को मिल रही है. न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और टिम साइफर्ट ने ओपनिंग करते हुए पहले विकेट की साझेदारी के लिए 40 रन जोड़े हैं.
मार्टिन गप्टिल हुए आउट
पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए हैरिश राउफ ने मार्टिन गप्टिल को 19 रन के निजी स्कोर पर मैदान से बाहर कर दिया है. मार्टिन गप्टिल राउफ के गेंद पर शादाब खान को कैच थमा बैठे. हालांकि आउट होने से पहले गप्टिल ने 16 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बना लिए थे.
न्यूजीलैंड की अच्छी शुरूआत
अंतिम टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की है. न्यूजीलैंड ने 8 ओवरों में 61 रन जोड़ लिए हैं. वहीं अभी तक टिम साइफर्ट ने टीम के लिए 20 गेंदों में सबसे तेज 35 रन जोड़े हैं. फिलहाल दो चौके और 3 छक्के लगा चुके टिम साइफर्ट आउट होकर वापस जा चुके हैं.
26 दिसंबर से होगी टेस्ट सीरीज
फिलहाल पहले ही सीरीज गंवा चुकी पाकिस्तान की टीम इस मैच में वापसी कर आगामी टेस्ट श्रंख्ला के लिए अपने मनोबल को बढ़ाना चाहती है. बता दें कि न्यूजीलैंड 26 दिसंबर से पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी.
इसे भी पढ़ें
Aus v Ind 2nd Test: गावस्कर बोले- पृथ्वी की जगह केएल राहुल करें पारी का आगाज