न्यूजीलैंड ने बे-ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को पाकिस्तान को 101 रनों शिकस्त दी. इसके साथ ही कीवी टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पहले टेस्ट में शानदार बैटिंग के लिये मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पहले टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान की टीम ने दिन की शुरुआत 71 रनों पर तीन विकेट के साथ की. पाक की टीम को जीत के लिये 302 रनों की दरकार थी औऱ उसके 7 विकेट बचे थे. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बॉलिंग की औऱ पाकिस्तान की टीम को 271 रनों पर ऑलआउट कर 101 रनों से जीत दर्ज की.


हालांकि पांचवें दिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छा संघर्ष किया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हर तरफ हो रही है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने दूसरी पारी में 191 गेंदों में 60 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान वह अचानक फील्डिंग कर रहे टॉम लैथम के पास पहुंच गये और उनके सामने एक्सरसाइज करने लगे. मोहम्मद रिजवान को अचानक मैदान पर ऐसा करते देख हर कोई हैरान रह गया.


न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह मजेदार वीडियो साझा किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी मजेदार दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ''मोहम्मद रिजवान ने डांसिंग शूज के साथ सेशन की शुरुआत की.'' ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. लोग कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.





बता दें कि टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट टेबल में टॉप-2 टीमें अगले साल चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेंगी. न्यूजीलैंड अभी भी टॉप-2 की रेस में है. न्यूजीलैंड औऱ पाकिस्तान की टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा.