शादी के अगले दिन 'दूल्हे' ने टीम इंडिया को फंसाया!
भारत के खिलाफ खेला गया ये मैच उनके वनडे करियर का महज़ चौथा मैच था. इस मैच से पहले धनंजय ने 3 वनडे और 5 टी20 मैच भी खेले. जिसमें उन्होंने कुल 12 विकेट लिए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखबरों के मुताबिक अकिला की शादी ईसाई रीति-रिवाज के मुताबिक हुई. शादी के मौके पर श्रीलंकाई टीम के सीनियर क्रिकेटर रंगना हेराथ और अंजता मेंडिस भी मौजूद रहे.
23 साल के इस युवा क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड नताली तेक्शिनी के साथ जीवन को आगे बढ़ाने का फैसला किया, ये स्टार क्रिकेटर 23 अगस्त बुधवार को कोलंबो में शादी के बंधन में बंधा और शादी के तुरंत बाद ही ऐसे प्रदर्शन को देख हम ये कह सकते हैं कि अकिला की वाइफ उनके लिए लकीचार्म हैं.
अकिला का ये कमाल इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने ये कारनामा अपनी शादी के अगले दिन ही कर दिखाया. अपनी शादी के महज़ 24 घंटों के बाद अकिला अपनी नेशनल टीम के लिए ड्यूटी निभाने पहुंच गए.
उन्होंने अपने 6 विकेटों में से 5 विकेट तो केवल 13 बॉल के अंदर ले लिए, जिसकी वजह से टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा.
लेकिन मैच में एक पल ऐसा भी आया जब टीम इंडिया ने महज़ 22 रनों के अंदर 7 विकेट गंवा दिए और हार की तरफ बड़ती हुई दिख रही थी. यहां से अगर टीम इंडिया की हार होती तो उसके सबसे बड़े कारण होते अकिला धनंजया, जी हां अकिला ने बेमिसाल गेंदबाज़ी करते टीम इंडिया को हार की तरफ धकेल दिया. उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 54 रन देकर 6 अहम विकेट चटकाए.
दूसरे वनडे मुकाबले में एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार के बीच हुई शानदार साझेदारी की मदद से भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -