फीफा वर्ल्ड कप में आज खेले गए पहले मुकाबले में ब्राजील ने कोस्टा रिका को 2-0 से हरा दिया. जब यह मैच तेजी से ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था तो पहले कूटिन्हो और फिर नेमार ने आखिरी मिनटों में गोल करके ब्राजील की अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा.


फीफा वर्ल्ड कप 2018 में स्टार खिलाड़ी नेमार का यह पहला गोल था. इससे पहले वह स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए थे. इस मुकाबले में किए गए गोल की मदद से नेमार के इंटरनेशनल गोल की संख्या 56 हो गई है और उन्होंने सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में अपने देश के रोमेरियो को पीछे छोड़ा दिया है. ब्राजील के लिए गोल करने वालों में अब सिर्फ पेले (77) और रोनाल्डो (62) के नेमार से आगे हैं.


हालांकि नेमार पर पिछले कुछ समय से फिटनेस संबंधी मामलों के कारण बाहर रहने का असर साफ दिख रहा था. खेल के 78वें मिनट में जियानकार्लो गोंजालेज ने नेमार को बाक्स के अंदर गिरा दिया था जिस पर रेफरी ने शुरू में पेनल्टी का इशारा कर दिया था लेकिन वीएआर की मदद लेने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया. इसके तुरंत बाद नेमार को गेंद पर गुस्सा दिखाने के लिये पीला कार्ड भी मिला. फिटनेस की वजह से ही मैच से पहले नेमार के खेलने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे.