HBD Neymar Junior: आज नेमार जूनियर अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. नेमार जूनियर दुनिया के तीसरे सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी हैं. इस फेहरिस्त में लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि, नेमार जूनियर के नाम महज 26 की उम्र में दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर बनने का रिकॉर्ड भी बना हुआ है, लेकिन इस खिलाड़ी को कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली. नेमार जूनियर स्लम्स में रहते थे और पढ़ने के लिए मोमबत्ती का इंतजाम करना पड़ता था. इस दिग्गज का परिवार ब्राजील में डास कृजेस नाम की स्लम एरिया में रहता था.


पिता करते थे मजदूर का काम


नेमार जूनियर के पिता मजदूर का काम करते थे, लेकिन वह खाली वक्त में बेटे को फुटबॉल की ट्रेनिंग देते थे. पिता की मजदूरी से घर-परिवार चलता था. एक बार इस दिग्गज को क्लब से निकाल दिया गया. इसके बाद परिवार की हालत ये हुई कि बिजली बिल भरने का पैसा भी नहीं था. घर की बिजली काट दी गई. 11 वर्ष का बच्चा जब स्कूल से घर लौटा तो घर में अंधेरा था, उसकी जेब में कुछ पैसे थे, उसने बाजार से कुछ मोमबत्तियां खरीदीं, वही मोमबत्तियां जलाकर भाई-बहन होमवर्क पूरा करने लग गए. हालांकि, इसके बाद हालात बदलने लगे.


फिर ऐसे बदली किस्मत


नेमार जूनियर को 17 की उम्र में उसे FC सांतोस में सीनियर टीम के‌ लिए चुन लिया गया, यह वाक्या साल 2008 का है. इस खिलाड़ी ने उस साल 30 से अधिक गोल दागे और 2009 में वो अंडर-17 ब्राजील टीम का कप्तान बने. इसके महज 8 साल बाद वह दुनिया का सबसे महंगा फुटबॉलर बना. इसके बाद उन्होंने कहा कि ज्यादा दिन नहीं बीते, 2008 तक मैं उसी घर में रहता था, पड़ोस में कूड़ाघर था. वह आगे कहते हैं कि बदबू आती थी, कई रात बदबू से बचने की तरकीब सोचने में ही बीती, आज भी वो कूड़ाघर वैसा ही है.


ये भी पढ़ें-


WT20 WC: भारत-पाकिस्तान के बीच 12 फरवरी को खेला जाएगा हाईवोल्टेज मैच, देखें किसका पलड़ा है भारी


Hanuma Vihar: चोटिल होने के बाद हनुमा को फिजियो ने बैटिंग न करने का दिया था सुझाव, जानें क्यों करियर दांव पर लगाकर खेले