श्रीलंका को भारतीय टीम से खेल के तौर तरीके सीखने चाहिये: पोथास
ABP News Bureau
Updated at:
07 Sep 2017 12:25 PM (IST)
NEXT
PREV
कोलंबो: श्रीलंका के अंतरिम कोच निक पोथास का मानना है कि भारतीय टीम काफी बेरहम प्रतिद्वंद्वी है और उनकी टीम को भारतीय कप्तान विराट कोहली के बनाये तौर तरीके सीखने चाहिये.
भारत ने कल एकमात्र टी20 मैच में भी श्रीलंका को छह विकेट से हराकर दौरे के सभी नौ मैच जीत लिये. इससे पहले टेस्ट श्रृंखला 3-0 और वनडे श्रृंखला 5-0 से जीती थी.
पोथास ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा,‘‘हमारी टीम अभी विकास की प्रक्रिया में है. भारतीय टीम मुकम्मिल है और उसमें जबर्दस्त काबिलियत है. उनके खिलाफ खेलना या उन्हें हराने की कोशिश करना कठिन होना ही था.’’
उन्होंने कहा,‘‘हमें कुछ और प्रतिस्पर्धी रूख अपनाना चाहिये था. हमें भारतीय टीम से खेल के तौर तरीके सीखने होंगे. आपने विराट कोहली की विकेटों के बीच दौड़ देखी है. मैदान पर बतौर कप्तान उसे कितना सम्मान मिलता है. वह लोगों के लिये रोल मॉडल है.’’
उन्होंने कल के मैच के बारे में कहा,‘‘ विराट ने टीम के भीतर जो संस्कृति बनाई है, वह काफी प्रभावी है. वे विरोधी का सम्मान करते हैं लेकिन मैदान पर कोई रियायत नहीं दिखाते. उनके खेल के तौर तरीके काबिले तारीफ है.’’
पोथास ने कहा,‘‘वे ऐसी टीम है जैसा हर कोई बनना चाहता है. हमारे लिये गलतियों से सबक लेना अहम है लेकिन सबसे जरूरी भारतीय टीम से सीखना है.’’
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
कोलंबो: श्रीलंका के अंतरिम कोच निक पोथास का मानना है कि भारतीय टीम काफी बेरहम प्रतिद्वंद्वी है और उनकी टीम को भारतीय कप्तान विराट कोहली के बनाये तौर तरीके सीखने चाहिये.
भारत ने कल एकमात्र टी20 मैच में भी श्रीलंका को छह विकेट से हराकर दौरे के सभी नौ मैच जीत लिये. इससे पहले टेस्ट श्रृंखला 3-0 और वनडे श्रृंखला 5-0 से जीती थी.
पोथास ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा,‘‘हमारी टीम अभी विकास की प्रक्रिया में है. भारतीय टीम मुकम्मिल है और उसमें जबर्दस्त काबिलियत है. उनके खिलाफ खेलना या उन्हें हराने की कोशिश करना कठिन होना ही था.’’
उन्होंने कहा,‘‘हमें कुछ और प्रतिस्पर्धी रूख अपनाना चाहिये था. हमें भारतीय टीम से खेल के तौर तरीके सीखने होंगे. आपने विराट कोहली की विकेटों के बीच दौड़ देखी है. मैदान पर बतौर कप्तान उसे कितना सम्मान मिलता है. वह लोगों के लिये रोल मॉडल है.’’
उन्होंने कल के मैच के बारे में कहा,‘‘ विराट ने टीम के भीतर जो संस्कृति बनाई है, वह काफी प्रभावी है. वे विरोधी का सम्मान करते हैं लेकिन मैदान पर कोई रियायत नहीं दिखाते. उनके खेल के तौर तरीके काबिले तारीफ है.’’
पोथास ने कहा,‘‘वे ऐसी टीम है जैसा हर कोई बनना चाहता है. हमारे लिये गलतियों से सबक लेना अहम है लेकिन सबसे जरूरी भारतीय टीम से सीखना है.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -