IPL Mega Auction 2022: IPL नीलामी (IPL Auction) के दिन वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पुरन (Nicholas Pooran) ने अपने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी (Pizza Party) दी थी. नीलामी में मोटी रकम मिलने की खुशी में यह पार्टी दी गई थी. इस पार्टी में पुरन ने कुल 15,000 रुपये खर्च किये थे. लोकल मैनेजर के हवाले से यह खबर आई है.


मैनेजर ने बताया, 'बाहर का खाना लाने की परमिशन नहीं है, इसलिए निकोलस पूरन ने होटल में ही 15 पिज्‍जा का ऑर्डर दिया. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ग्रेड-1 बायो-बबल में है. ऐसे में उनके लिए हर चीज सैनेटाइज होकर जाती है. हमें खाने का तापमान भी बताना होता है. ऐसे ऑर्डर क्‍वालीफाइड शेफ ही तैयार करते हैं. उस दिन 15 पिज्‍जा बॉक्‍स रूम में गए थे और सभी को पहले सेनीटाइज किया गया था.'


गौरतलब है कि IPL 2022 मेगा ऑक्शन में निकोलस पूरन उन 11 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्‍हें 10 करोड़ से ज्‍यादा दाम मिले हैं. बाएं हाथ के इस बल्‍लेबाज का IPL 2021 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. उन्होंने पिछले सीजन में 7.72 की औसत से महज 85 रन बनाए थे. पिछले सीजन में यह खिलाड़ी पंजाब किंग्स की ओर से खेला था. हाल ही में भारत के खिलाफ संपन्‍न हुई वनडे सीरीज में भी निकोलस कुछ खास नहीं कर सके थे. इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर मोटी रकम खर्च की.


यह भी पढ़ें..


Novak Djokovic: वैक्सीन नहीं लगवाएंगे टेनिस स्टार जोकोविच, चाहे कुर्बान करनी पड़े सभी ट्रॉफी


IPL Auction 2022: सुरेश रैना के नहीं बिकने पर क्यों मचा है इतना हल्ला? 10 पॉइंट्स में समझिये पूरी कहानी