Nick Kyrgios ने गर्लफ्रेंड के प्यार में तोड़ दी प्रतिज्ञा, 6 साल बाद करेंगे इस ग्रैंड स्लैम में वापसी
Nick Kyrgios In French Open: ऑस्ट्रेलिया के मशहूर टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस अगले वर्ष फ्रेंच ओपन में खेलेंगे. वह इस ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में 6 साल बाद वापसी करेंगे.
Nick Kyrgios Will Back French Open: मौजूदा समय में दुनिया के 22वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस बैड ब्वॉय के नाम से मशहूर हैं. मैच के दौरान उन पर कई बार गलत व्यवहार के चलते फाइन लगाया जा चुका है. वह खेल ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अब निक किर्गियोस एक बार फिर चर्चा हैं. लेकिन इस बार वजह कुछ खास है. उन्होंने छह साल बाद फ्रेंच ओपन में खेलने का फैसला किया है. यह खुद उनका फैसला नहीं है. वह अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर आगामी साल फ्रेंच ओपन में खेलते हुए दिखाई देंगे.
गर्लफ्रेंड की तमन्ना
निक किर्गियोस की गर्लफ्रेंड कोस्टिन हैट्जी का ताल्लुक सिडनी से है. किर्गियोस भी ऑस्ट्रेलिया से आते हैं. कोस्टिन अपने ब्वॉय फ्रेंड निक को पेरिस में खेलते हुए देखना चाहती हैं. उनकी चाहत है कि वह फ्रेंच ओपन में खेलें. ऐसे में किर्गियोस ने तय किया है कि वह आगामी साल में पेरिस में खेलेंगे. यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आखिरी बार साल 2017 में फ्रेंच में उतरा था. उसके बाद से पेरिस में दिखाई नहीं दिए. 2017 में किर्गियोस फ्रेंच ओपन में दूसरे दौर तक पहुंचे थे.
फेंच ओपन में खेलूंगा
हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फ्रेंच ओपन में खेलेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं बिल्कुल फ्रेंच ओपन में खेलूंगा. जिसकी वजह मेरी गर्लफ्रेंड है. वह मुझे पेरिस में खेलते हुए देखना चाहती हैं तो मैं क्यों न खेलूं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनके इतने दिन फ्रेंच ओपन से दूर रहने की वजह उऩका परिवार था. वह अपनी फैमिली को टाइम देना चाहते थे. जिसकी वजह से इस ग्रैंड स्लैम में नहीं खेल पाए. वहीं अगर इस साल उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 47 मैच खेले हैं जिनमें 37 जीते और 10 हारे हैं. इस वर्ष वह एक सिंगल समेत तीन डबल्स खिताब जीतने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें: