फीडे ऑनलाइन वर्ल्ड कैडेट्स और यूथ शतरंज चैंपियनशिप में भारत के तीन खिलाड़ी निहाल सरीन, गुकेश डी और रक्षिता रवि ने सेमीफाइनल की चुनौती को पार कर फाइनल में प्रवेश किया था. जहां निहाल सरीन ने अंडर-18 कैटेगरी और रक्षिता रवि ने अंडर -16 गर्ल्स में एक-एक स्वर्ण पदक अपने नाम कर रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीत ली है.
निहाल सरीन और रक्षिता रवि बने शतरंज चैंपियनशिप
फाइनल मुकाबले में निहाल सरीन ने अर्मेनिया के जीएम सरगस्यान संत और रक्षिता ने चीनी डब्ल्यूआईएम सॉन्ग यक्सिन को हारा दिया. पहले राउंड में ड्रॉ खेलने के बाद वापसी करते हुए भारत के दोनों स्टार खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदियों को हरा दिया.
निहाल बने U-18 चैंपियन
U-18 ओपन सेक्शन के पहले दौर में, निहल ने अपने काले मोहरों के साथ 46 चालों में अंकों को बांटने से पहले अच्छी तरह से बचाव किया. वहीं दूसरे राउंड में निहाल ने दूसरे दौर में जीत के लिए 58 कदम की चाल चली और एक और विश्व शतरंज चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता पाई.
U-16 गर्ल्स वर्ल्ड यूथ चैंपियन बनी रक्षिता रवि
इसके विपरीत रक्षिता ने सकारात्मक शुरुआत दिखाई. 6वीं वरीयता प्राप्त रक्षिता ने अपने 4वीं वरीयता प्राप्त चीनी सॉन्ग को अपने काले मोहरे के साथ बचाव करते हुए 39-चाल के शुरुआती दौर में ड्रॉ तक लाया. वहीं दूसरे दौर में रक्षिता ने सफेद मोहरों के साथ अपने किंग मोहरे के साथ शुरुआत की और खेल के बीच में एक अतिरिक्त टुकड़ा जीतने के बाद, रक्षित ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी को 35-चाल में हरा दिया. इसके बाद रक्षिता U-16 गर्ल्स वर्ल्ड यूथ चैंपियन बन गई हैं.
इसे भी पढ़ें
BCCI और RCB ने दी यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को शादी की बधाई, कल ही बंधे हैं विवाह के बंधन में
AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को दी ये खास सलाह