भारत के युवा खिलाड़ी निहाल सरीन ने रूस के एलेक्सी सराना को हराकर चेस डॉट कॉम की 2020 जूनियर स्पीड ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप जीत ली. उन्होंने जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलेंगे. सरीन ने फाइनल से पहले अमेरिका के एंड्रयू टैंग, आस्ट्रेलिया के एंटन स्मिरनोव और अर्मेनिया के हायक माटिरोस्यान को हराया था.


भारत के युवा चेस खिलाड़ी निहाल सरीन ने चेस डॉट कॉम के 2020 जूनियर स्‍पीड ऑनलाइन चेस का खिताब अपने नाम कर लिया है. निहाल सरीन ने रूस के एलेक्सी सराना को हराकर चेस डॉट कॉम की 2020 जूनियर स्पीड ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप अपने नाम की. निहाल सरीन ने विश्व जूनियर के छठे नंबर के खिलाड़ी सराना को फाइनल में 18-7 से शिकस्त दी.


निहाल सरीन को यह खिताब नाम करने पर 8,766 डॉलर की ईनामी राशि मिली. इसके साथ ही निहाल सरीन ने 2020 स्पीड चेस चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है.


निहाल सरीन का इस टूर्नामेंट में सफर बेहद ही शानदार रहा है. निहाल सरीन ने सराना को मात देने से पहले अमेरिका के एंड्रयू टैंग, आस्ट्रेलिया के एंटन स्मिरनोव और अर्मेनिया के हायक माटिरोस्यान को हराया था.


भारत के स्टार चेस खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने निहाल सरीन के प्रदर्शन की तारीफ की है. आनंद ने कहा, ''निहाल सरीन दुनिया के सबसे चुस्त जूनियर चेस खिलाड़ियों में से एक हैं और यह नतीजे उनको साबित करते हैं.''


बता दें कि निहाल सरीन 2017 में स्‍पीड चेस चैंपियनशिप में मैगनस कार्लसन और 2018 और 2019 में हिकारू नाकामुरा का खिताब अपने नाम किया.


French Open 2020: स्वितेक ने रचा इतिहास, खिताब जीतने वाली पौलेंड की पहली महिला खिलाड़ी बनी