Asian Games 2023: सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन निखत जरीन की सनसनीखेज हार, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष
Nikhat Zareen: भारतीय बॉक्सर निखत जरीन सेमीफाइनल में हार गई हैं. इस तरह भारत के बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
Nikhat Zareen: भारतीय बॉक्सर निखत जरीन सेमीफाइनल में हार गई हैं. इस तरह भारत के बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. निखत जरीन को 50 किलोग्राम कैटेगरी में थाईलैंड की बॉक्सर ने रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. इस मुकाबले में भारतीय दिग्गज निखत जरीन को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद बॉक्सिंग में भारत के गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है. हालांकि, निखत जरीन हार के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं. यह एशियन गेम्स 2023 में भारत का 43वां मेडल है. निखत जरीन की हार को टूर्नामेंट का बड़ा अपसेट माना जा रहा है.
जॉर्डन की हनान नासर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थीं निखत जरीन
इससे पहले शुक्रवार को वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन की हनान नासर को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. इस जीत के बाद निखत जरीन ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी अपना कोटा बुक कर लिया. इस मुकाबले की बात करें तो निखत जरीन शुरूआत से ही बेहद आक्रामक दिखीं. भारतीय दिग्गज ने तीन मिनट के राउंड में 53 सेंकेड पहले ही अपने विपक्षी खिलाड़ियों को हरा दिया.
🥉🇮🇳 Bronze finish for Nikhat Zareen!
— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 1, 2023
⏩ Follow @thebharatarmy on Instagram and X for instant updates on the Asian Games 2022.
📷 Pic belongs to the respective owners • #boxing #AsianGames2022 #AsianGames2023 #TeamIndia #BharatArmy #COTI🇮🇳 pic.twitter.com/3D4YEI2miX
बहरहाल, निखत जरीन को सेमीफाइनल में थाईलैंड की बॉक्सर ने 2-3 से हरा दिया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि निखत जरीन गोल्ड मेडली अपने नाम करने में जरूर कामयाब होंगी, लेकिन भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन की हनान नासर को हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की थी, लेकिन भारतीय बॉक्सर को निराश होना पड़ा.
ये भी पढ़ें-