Nikhat Zareen On PM Modi: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला बॉक्सर निकहत ज़रीन ने गोल्ड मेडल जीता. अब गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय बॉक्सर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं पिछली बार पीएम मोदी से मिली थी, उस वक्त मैंने एक सेल्फी ली थी. अब फिर से मिलने के बाद एक और सेल्फी लेना चाहती हूं.
'अपने बॉक्सिंग ग्लव्स पर पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लूंगी'
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला बॉक्सर निकहत ज़रीन ने कहा कि पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली थी, उस वक्त सेल्फी के अलावा टी-शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लिया था, लेकिन इस बार जब मिलूंगी तो अपने बॉक्सिंग ग्लव्स पर पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लूंगी. गौरतलब है कि बॉक्सर निकहत ज़रीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 48-50 किग्रा फ्लाईवेट कैटेगरी में यह गोल्ड मेडल जीता. भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा फ्लाईवेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बेहद रोमांचित हूं. वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद यह मेरे लिए बड़ा टूर्नामेंट था. मेरे देश के लोगों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी मेरे से गोल्ड मेडल की उम्मीद की थी, और अब ऐसा करने के बाद बहुत खुश हूं
'जब राष्ट्रगाण बज रहा था, उस लम्हे को शब्दों में बयां नहीं कर सकती'
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद निकहत जरीन ने कहा कि जब राष्ट्रगाण बज रहा था, उस लम्हे को शब्दों में बयां नहीं कर सकती, वह मेरे लिए बहुत इमोशनल लम्हा था. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं और आगे भी अपने देश को गौरवान्वित करती रहूंगी.
निखत जरीन भारत की शान हैं- पीएम
निकहत जरीन के गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि निखत जरीन भारत की शान हैं. वह एक वर्ल्ड क्लास एथलीट हैं, जिनकी स्किल्स को खूब सराहा जाता है. मैं कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें बधाई देता हूं. साथ ही पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि निखत जरीन ने अपने प्रदर्शन में काफी निरंतरता दिखाई है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें-