इंडियन सुपर लीग (ISL 2020-21) के 7वें सीजन की आज शुरुआत हो रही है. इस बार लीग के सभी मैच गोवा में खेले जाएंगे. फुटबॉल फैन्स के लिए ISL हर बार किसी त्योहार की तरह होता है. हालांकि कोरोना की वजह से इस बार दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख पाएंगे. इसी के मद्देनजर FSDL की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने ISL के दर्शकों के नाम एक संदेश जारी किया है.



वीडियो संदेश में नीता अंबानी ने कहा है कि ISL के पास सबकुछ है जो उसे चाहिए सिर्फ एक चीज के अलावा जो फुटबॉल के खेल को खूबसूरत बनाती है. वह चीज फैन्स हैं जो साल दर साल भारी संख्या में आकर अपने उत्साह और समर्थन से ग्राउंड के वातावरण को जीवंत बनाते थे. हम आपको मिस करेंगे.''


नीता अंबानी वीडियो में आगे ISL के फैन्स से कहती हैं,'' आपकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और इसलिए हमने एक ब्रॉडकास्ट इनोवेशन और डिजिटल इंगेजमेंट प्लान किया है ताकि आप अपने पसंदीदा खिलाड़ी के करीब रहें. इसलिए सुरक्षित रहिए और ‘इंडियन सुपर लीग' के हर पल का आनंद उठाइए.'' बता दें कि इस लीग के 7वें सीजन की शुरुआत केरला ब्लास्टर्स बनाम एटीके मोहन बागान के मैच से होगी.