सुरक्षा कारणों की वजह से बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने सेना के पैराट्रूपर्स द्वारा ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट में टॉस से पहले पिंक बॉल कप्तानों को सौंपने की योजना रद्द कर दी है. कैब के सूत्रों के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक मैच से पहले सुरक्षा मंजूरी नहीं मिल सकी. कैब द्वारा कार्यक्रम की फाइनल लिस्ट के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित नहीं होंगे.


पहले यह योजना थी कि मैच की शुरुआत से पहले आर्मी पैराट्रूपर्स के जवान उड़कर ईडन गार्डन्स आएंगे और वे दोनों कप्तानों को पिंक बॉल सौपेंगे. इसके बाद टॉस किया जाएगा और फिर राजनीतिज्ञों, खेल दिग्गजों और स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों की मौजूदगी में मैच की शुरूआत की जाएगी.


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन गार्डन की घंटी बजाकर भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट की शुरूआत करेंगी. आईसीसी नियमों के अनुसार दोनों देशों की सहमित से खेलने की परिस्थितियों में बदलाव किया जा सकता है. ब्रेक के दौरान फैब फाइव- सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का चैट शो होगा. मैच के बाद रूना लैला का परफोरमेंस होगा जबकि जीत गांगुली के कार्यक्रम से शुरूआती दिन का समापन होगा.


टी-20 सीरीज में शिकस्त देने के बाद आज टीम इंडिया एक बार फिर सीरीज जीतने के इरादे से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में उतरेगी. यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है और साथ ही उसने आईसीसी विश्च चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है.


बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से सौरभ गांगुली के इस काम को उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देख जा रहा है. गांगुली ने ही बांग्लादेश को दिन-रात टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी करवाया है.