एक्सप्लोरर
VIDEO: सपना चौधरी नहीं सनी लियोनी के गाने पर नाचे थे क्रिस गेल
क्रिकेट के मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर किंग्स इलेवन पंजाब के बिग मैन क्रिस गेल का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर किंग्स इलेवन पंजाब के बिग मैन क्रिस गेल का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्रिस गेल, बिग बॉस की एक्स कंस्टेंट और हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के गाने 'तेरी आख्यां का यो काजल' पर थिरकते नज़र आ रहे हैं.
खुद सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया जिसमें बैट्समैन क्रिस गेल उनके मशहूर गाने 'तेरी आंख्या का काजल' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, 'देखो मुझे इंटरनेट पर क्या मिला? क्रिस गेल आप बहुत ही अच्छे डांसर हैं.'
लेकिन सपना और उनके लाखों फैंस से यहां एक चूक हो गई. जी हां, क्योंकि क्रिस गेल सपना के इस गाने पर कभी थिरके ही नहीं. बल्कि ये किसी टेक्नो-फ्रेंडली शख्स की खुराफात है. जिसकी वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. क्या है क्रिस गेल के डांसिंग वीडियो की सच्चाई: आपको जानकर ये हैरानी होगी कि मशहूर डांसर सपना ने गलत वीडियो पोस्ट कर दिया है. क्रिस गेल ने तबरीबन 9 महीने पहले 15 जुलाई 2017 को इस अंदाज में डांस किया था. इतना ही नहीं इस मौके पर गेल ने सपना के गाने 'तेरी आंख्या का काजल' पर नहीं बल्कि सनी लियोनी के गाने 'लैला मैं लैला' पर डांस किया था. जिसका वीडियो खुद क्रिस गेल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया. इसके साथ ही गेल ने लिखा था कि 'मैं अपने फैंस को क्रिस गेल डांस चैलेंज दे रहा हूं. जो भी 5 सबसे बेस्ट डांसर होंगे उनका वीडियो मैं अपने पेज पर शेयर करूंगा और विजेता को 5 हज़ार यूएस डॉलर भी दूंगा.'
इन दिनों क्रिस गेल आईपीएल में अपनी नई फ्रेंचाइज़ी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे हैं. वो इस सीज़न में बेहतरीन फॉर्म में हैं और अब तक एक शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
शिक्षा
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion