बुधवार को टीम स्टोक्स और टीम बटलर के बीच इंग्लैंड के अभ्यास सेशन के दौरान कोई हाई-फाइव, न गले मिलना, न ही सिर टकराना और न ही किसी और तरह का जश्न खिलाड़ियों को मनाते देखा गया. खिलाड़ियों ने सिर्फ एक दूसरे को स्माइल दिया और एक दूसरे की कोहनी को छूकर जश्न मनाया. इसका सबसे पहले उदाहरण अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दिया जो न्यूजीलैंड में चोटिल होने के बाद पहली बार एक्शन में लौटे हैं.


एक दूसरे की कोहनी को छूना फुटबॉल में काफी आम बात है लेकिन क्रिकेट में पहली बार ऐसा देखने को मिला. तकरीबन 2 महीने के कोरोना काल के बाद आखिरकार खिलाड़ियों ने अभ्यास किया. यहां टीम को वेस्टइंडीज के साथ 8 जुलाई को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.



इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया जिसमें वो जो डेनली को गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें आउट करने के बाद कुछ इस अंदाज में दूसरे खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाया.


एंडरसन जो टीम स्टोक्स की तरफ से खेल रहे थे उन्होंने कुल 18 ओवर डाले और 49 रन देकर 2 विकेट लिए. इस दौरान उन्हें कई बार हैंड सैनेटाइजर का भी इस्तेमाल करते देखा गया.


टीम बटलर ने 5 विकेट खोकर 287 रन बनाए जहां डैन लॉरेंस ने शानदार अर्धशतक जमाया. बेन स्टोक्स यहां वेस्टइंडीज के खइलाफ पहले टेस्ट में टीम में कप्तानी कर रहे हैं. पहला टेस्ट नए निमय यानी की लार के इस्तेमाल वाले नियम के साथ खेला जाएगा.