ट्वेंटी 20 के कप्तान लसिथ मलिंगा 22 जून से कैंडी में टीम के दूसरे आवासीय प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि 24 सदस्यीय टीम की घोषणा गुरुवार को कर दी गई है जिसमें श्रीसंत का नाम नहीं है. पल्लेकेले स्टेडियम में शिविर के दौरान कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ की छह सदस्यीय यूनिट खिलाड़ियों के साथ काम करेगी.
टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा, " शिविर की व्यवस्था कोरोना संकट के बाद सबसे अच्छी तैयारी और किसी भी समय खेलने के लिए तैयार रहने का उद्देशय है.''
दस्ते के सदस्य स्वास्थ्य प्रक्रियाओं का पालन करना जारी रखेंगे, जो कोलंबो में इस महीने की शुरुआत में आयोजित पहले शिविर के दौरान होना है. भारत का दौरा रद्द होने के बाद श्रीलंका का अगला इंटरनेशनल टूर बांग्लादेश के साथ जुलाई में होना था लेकिन अब उसको लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
शिविर के लिए टीम: दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, दानुष्का गुणातिलाका, कुसल जनिथ परेरा, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, विश्नोई फर्नांडो, विश्नमोंडा कुमारा, नुवान प्रदीप, इसुरु उदाना, वानिन्दु हसरनागा, लखन संदकन, लसिथ एम्बुलदेनिया, ओशाडा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस और भानुका राजपक्षे.