लंदन: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को कहा कि उसे 2011 विश्व कप के फाइनल मुकाबले पर शक करने का एक भी कारण नज़र नहीं आता है. आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि 2011 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में फिक्सिंग से जुड़ा उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे इस मैच की जांच हो. ICC का यह बयान श्रीलंका पुलिस के इस मैच के फिक्स होने की जांच बंद करने के बाद आया है.

हमें फाइनल मुकाबले पर शक करने का कोई कारण नहीं मिला- ACU

एलेक्स मार्शल ने कहा, 'हमें मेन्स 2011 विश्व कप फाइनल मुकाबले पर शक करने का एक भी कारण नहीं मिला. इस मैच के फिक्स होने की खबर सामने आने के बाद आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट ने इस मामले को देखा. लेकिन हमारे सामने ऐसा कोई भी सबूत पेश नहीं किया गया, जो इस मैच के फिक्स होने की बात का समर्थन करे.'

मार्शल ने श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि आईसीसी को फिक्सिंग के आरोपों से संबंधित एक पत्र भेजा गया था. मार्शल ने कहा कि श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री की तरफ से इस मामले से जुड़ा आईसीसी को पत्र भेजने का कोई रिकार्ड नहीं मिला है. ICC मैच फिक्सिंग के आरोपो को गंभीरता से लेती है. लेकिन इस मैच के फिक्स होने का एक भी प्रमाण नहीं है.

पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा ने लगाया था आरोप

श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा ने आरोप लगाया था कि श्रीलंका ने 2011 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत को बेच दिया था. उन्होंने साफ-साफ कहा था कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फिक्स था. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा और महेला जयावर्धने ने महिंदानंदा के इन आरोपो को सिरे से खारिज किया था. फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले महेला जयावर्धने ने तो फिक्सिंग की बात को बकवास बताया था.

इस तरह फाइनल में हारा था श्रीलंका

2011 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने महेला जयावर्धने के नाबाद 103 रनों की बदौलत 50 ओवर में 274 रन बनाए थे. इसके जवाब में शून्य पर पहला विकेट खोने के बावजूद भारत ने 48.2 ओवर में छह विकेट से मैच जीत लिया था. भारत के लिए गौतम गंभीर ने 97 और एमएस धोनी ने 91* रनों की पारियां खेली थीं.

यह भी पढ़ें- 

ENG Vs WI: वेस्टइंडीज टीम को मिली बड़ी राहत, स्टार खिलाड़ी ने की चोट से वापसी

इंजमाम उल हक का चौंकाने वाला खुलासा, वर्ल्ड कप में बेहद डरे हुए थे पाकिस्तानी खिलाड़ी