संन्यास के बाद नेहरा ने चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद पर साधा निशाना
दिल्ली के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जीत के साथ उन्हें विदाई दी लेकिन नेहरा ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के तुरंत बाद टीम के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जीत के साथ उन्हें विदाई दी लेकिन नेहरा ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के तुरंत बाद टीम के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.
नेहरा ने बताया कि मैंने अपने रिटायरमेंट की जानकारी एमएसके प्रसाद को नहीं दी थी. इससे पहले प्रसाद ने कहा था कि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद के नेहरा के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.
नेहरा ने अपने बयान में कहा कि कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं और मैंने अपने रिटायरमेंट की जानकारी उन्हें दी थी. उन्होंने कहा, 'जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरु किया तब मैंने किसी चयनकर्ता से नहीं पूछा था और ना रिटायरमेंट के लिए पूछा है.'
नेहरा ने कहा, 'मैंने सुना' लेकिन मुझे नहीं पता कि सेलेक्शन कमिटी ने मेरे रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा. मैं सिर्फ टीम मैनेंजमेंट से हुई बातचीत के बारे में बता सकता हूं. जब मैं रांची पहुंचा तो मैंने कप्तान को रिटायरमेंट की जानकारी दी थी.'
नेहरा ने कहा, 'मेरे रिटायरमेंट की बात सुनकर विराट ने मुझसे कहा आप अब भी क्रिकेट खेल सकते हैं. आईपीएल में आप एक खिलाड़ी के रूप में कोच की भी भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन मैंने कहा मैं पूरी तरह से रिटायरमेंट ले रहा हूं.'
आपको बता दें कि अपने 18 साल के क्रिकेटिंग करियर में नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी-20 मैच खेला है.