नई दिल्ली: ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि उन्हें जिस तरह का पारिवारिक माहौल चेन्नई सुपर किंग्स में मिलता है वो किसी भी आईपीएल टीम में नहीं है. ऐसा उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आज तक वो जिस भी आईपीएल टीम में खेलें, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की बात ही अलग है. इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपने फ्रेंचाइजी टीम के साथ चैट पर उन्होंने ये बात कही.


वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स में जो भी नया खिलाड़ी शामिल होता है उसे भी ठीक इसी तरह का महसूस होता है. उन्होंने आगे कहा कि, आपको इस टीम में कभी भी ऐसा नहीं लगेगा की आप अकेले हैं या किसी और टीम से आए हैं. मैंने कई टीमों के साथ मैच खेले हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि जो माहौल चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अंदर होता है वो किसी और आईपीएल टीम के अंदर होता होगा.


बता दें कि ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं जहां वो तीन बार अपनी टीम त्रिनबगो नाइट राइडर्स को टाइटल जीता चुके हैं. ऐसे में ये टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी है. उन्होंने बताया कि वो बार बार ये कोशिश करते हैं कि जो माहौल चेन्नई टीम का है ठीक ऐसा ही माहौल उनकी टीम टीकेआर में भी हो.


ब्रावो ने आगे कहा कि ये बेहद जरूरी है कि आपके पास एक मैनेजमेंट टीम होना चाहिए. इसमें कप्तान, टीम के मालिक को आपको समझना जरूरी है. उन्हें पता होता है कि आप हर समय बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सकते. ऐसे में वो आपको टीम में वापसी के लिए कई मौके देते हैं.
उनका मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स हर खिलाड़ी को अपने हाल पर छोड़ देती है जिससे खिलाड़ी को बिना चिंता के बेहतरीन प्रदर्शन की आजादी होती है. हम सब लोगों को जीत पसंद है और ऐसे में जो अच्छा प्रदर्शन करता है, हम उसकी जीत का एक साथ मिलकर जश्न मनाते हैं.