एक्सप्लोरर
Advertisement
पिछले एशेज में ब्रॉड ने वॉर्नर को 10 में से 7 बार किया था आउट, हर गेंद को मारना चाहते थे स्टम्प पर
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि पिछले एशेज सीरीज में वो वॉर्नर के खिलाफ प्लानिंग कर मैदान पर उतरे थे. वो हर गेंद को वॉर्नर के स्टम्प पर मारना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने वॉर्नर को 10 में से 7 बार आउट किया.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के पिछले एशेज में खराब फॉर्म को लेकर खुलासा किया है. ब्रॉड ने कहा है कि उन्होंने वॉर्नर को आउट करने के लिए काफी प्लानिंग की थी. ब्रॉड ही इकलौते ऐसे क्रिकेटर थे जिन्होंने वॉर्नर को खराब फॉर्म की तरफ ढकेल दिया था. वॉर्नर को ब्रॉड ने 10 में से 7 बार आउट किया था तो वहीं वॉर्नर पूरी सीरीज में सिर्फ 95 रन ही बना पाए थे.
ब्रॉड ने स्काई क्रिकेट के पोडकास्ट में कहा, "वह बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं और तीसरी पारी में सलामी बल्लेबाज करने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. मैं बीते आठ या नौ साल में उनके खिलाफ काफी खेला हूं. इस दौरन मैंने यह पाया है कि मेरा कद लंबा है और इसलिए वह क्रीज के अंदर जाकर मुझे कट और स्क्वायर ड्राइव ज्यादा मारते हैं."
उन्होंने कहा, "इसलिए मैंने फैसला किया था कि मैं हर गेंद उनके स्टम्प पर मारने का प्रयास करूंगा. मैं गेंद को बाहर की तरफ स्विंग कराने की कोशिश नहीं कर रहा था क्योंकि मुझे लगा था कि इससे उन्हें ज्यादा समय मिलता."
कोरोना के चलते सभी खिलाड़ी अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. इस बीच क्रिकेटर्स आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपने फैंस के साथ बात कर रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion