एमएस धोनी नहीं, CSK के इस खिलाड़ी की समझ के कायल हो गए रचिन रवींद्र; दे डाला बड़ा बयान
Rachin Ravindra, IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. CSK की जीत के बाद उन्होंने इस खिलाड़ी की तारीफ की है.

Rachin Ravindra on Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2025 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो रहे रचिन रवींद्र ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है. दरअसल, रचिन के बयान से लोग इसलिए हैरान हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट की समझ के लिए रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की है. उन्होंने धोनी का नाम न लेकर अश्विन का नाम लिया है.
इसमें कोई शक नहीं है कि रविचंद्रन अश्विन एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल से लेकर आईपीएल तक, शानदार प्रदर्शन से खूब नाम कमाया. हालांकि, अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. बात करें MI के खिलाफ मैच की तो अश्विन ने 31 रन देकर एक विकेट लिया.
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद 155 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में मैच जीत लिया. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र 45 गेंद में 65 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. 15वें ओवर में 116 रनों पर चेन्नई के 5 विकेट गिरे तो लग रहा था कि मैच पलट जाएगा, लेकिन रचिन ने ऐसा नहीं होने दिया.
मैच के बाद रचिन रवींद्र ने संवाददाताओं से कहा, "ऐश (अश्विन) एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. मैंने उनके खिलाफ कुछ मैच खेले हैं. वह टीम के साथ अपना व्यापक अनुभव और क्रिकेट ज्ञान को जोड़ता है. मेरे कहने का मतलब है कि वह जिस तरह से स्पिन गेंदबाजी के बारे में अपनी बात रखता है और टिप्स देता है."
उन्होंने आगे कहा, "वह खेल की बहुत अच्छी समझ रखते हैं और भारत के महान खिलाड़ियों में शामिल हैं. मैं उनको खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं और उनके साथ एक टीम में खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है. हमारे पास बहुत अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं और हमारी टीम का संतुलन बहुत अच्छा है. अगर किसी दिन कोई गेंदबाज नहीं चल पाता है तो हमारे पास उसके लिए भी विकल्प हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

