(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच के दौरान नेहरा ने धोनी को दी थी गाली, अब कहा- मैं अपने व्यवहार से खुश नहीं
आशीष नेहरा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को याद करते हुए कहा कि वो अपने इस व्यवहार से बिल्कुल खुश नहीं हैं कि क्योंकि जोश जोश में उनके मुंह से धोनी के लिए गाली निकल गई थी.
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच उस मैच को याद किया जिसमें उन्होंने एमएस धोनी को गाली दी थी और वो कैमरे में भी कैद हो गया था. शाहिद अफरीदी के बल्ले से निकला हुआ कैच धोनी और राहुल द्रविड़ के बीच से चला गया जिसपर नेहरा को गुस्सा आया और उन्होंने गाली निकाल दी. ये मैच 15 साल पहले साल 2005 में अहमदाबाद में खेला गया था. ऐसे में अब नेहरा ने कहा है कि वो अपने इस व्यवहार से खुश नहीं है और न ही वो इसपर गर्व करते हैं.
नेहरा ने कहा है, "मुझे अच्छी तरह से याद है पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में था, जिसमें धोनी ने शतक जड़ा था. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैं धोनी को गाली दे रहा हूं, क्योंकि एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के बीच से फर्स्ट स्लिप में से शाहिद अफरीदी का कैचच छूट जाता है. लोग सोचते हैं के वाइजैग वाला मैच है, लेकिन ये मामला अहमदाबाद में खेले गए इसी सीरीज का चौथा मैच है. हालांकि, मुझे स्वीकार करना चाहिए कि मैंने गलत व्यवहार किया."
नेहरा ने कहा कि पिछली ही गेंद पर फरीदी ने मुझे छक्का जड़ा था. भारत-पाकिस्तान मुकाबले में वैसे ही स्वाभाविक रूप से दबाव रहता है. ऐसे में अचानक मैंने एक मौका बनाया, जो हमने गंवा दिया. इसी को देखते हुए मुझे गुस्सा आ गया और मैंने गाली निकाल दी.
नेहरा ने कहा कि यह केवल एक ही घटना नहीं है, जहां किसी खिलाड़ी ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने कहा कि मैच के बाद द्रविड़ व धोनी किसी को भी मेरे इस बर्ताव पर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन उनकी यह बात मेरे बर्ताव को सही नहीं ठहरा देता.नेहरा ने कहा कि पिछली ही गेंद पर आफरीदी ने मुझे छक्का जड़ा था. भारत-पाकिस्तान मुकाबले में वैसे ही स्वाभाविक रूप से दबाव रहता है. ऐसे में अचानक मैंने एक मौका बनाया, जो हमने गंवा दिया
नेहरा ने कहा कि ये वीडियो इसलिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें धोनी जैसा शख्स है जिसे लोग बेहद प्यार करते हैं.