सचिन या युवी नहीं, विराट ने इन्हें बताई थी अनुष्का से रिश्ते की बात
गौरव कपूर को दिए एक इंटरव्यू में विराट ने खुलकर अनुष्का के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया. विराट ने बताया कि कैसे जहीर खान ने उनकी मदद कि और उससे वे अनुष्का के और करीब आए.
![सचिन या युवी नहीं, विराट ने इन्हें बताई थी अनुष्का से रिश्ते की बात not sachin tendulkar or yuvraj singh Virat Kohli Thanks to Zaheer Khan for His Priceless Relationship Advice सचिन या युवी नहीं, विराट ने इन्हें बताई थी अनुष्का से रिश्ते की बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/13090744/Virat-Anushka-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज 29 साल के हो गए हैं. कोहली क्रिकेट के मैदान पर जितना अपने खेल के लिए जाने जाते हैं उतना ही लोग उनके निजी लाइफ के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. हाल ही में गौरव कपूर को दिए एक इंटरव्यू में विराट ने खुलकर अपने बारे में बताया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने उनके जीवन में बदलाव ला दिया. इंटरव्यू के दौरान विराट ने बताया कि अनुष्का के साथ रिश्ते की बात वे सबसे पहले पूर्व क्रिकेटर जहीर खान को बताया था और उन्ही की सलाह ने उनके और अनुष्का के रिश्ते और मजबूत बनाया.
जहीर ने विराट को सलाह दी थी कि कभी अपने रिश्ते को मत छिपाओ इससे खुद पर तनाव पैदा होगा. जहीर की सहाल का ही नतीजा है कि विराट और अनुष्का आए दिन कही ना कही स्पॉट किए जाते हैं. जहीर की सलाह के बाद अक्सर विराट अनुष्का के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर पेश आते हैं. विराट और अनुष्का पीछले चार सालों से एक दूसरे के साथ हैं.
विराट ने अनुष्का को लेकर कहा, ''जब से वो मेरी लाइफ में काफी कुछ बदल गया है. उसने मुझे सोशल मीडिया से दूरी बनाने में की. अनुष्का के सलाह पर ही विराट सोशल मीडिया पर रिएक्ट करना बंद कर दिया है.''
मैच के दौरान ड्रेसिंग रुम के बारे में बताते हुए विराट ने कहा, ''वहां का माहौल बहुत ही अच्छा रहता है, सब एक दूसरे से हंसी मजाक करते रहते हैं.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)