French Open 2023: कैस्पर रूड को हराकर नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन मेंस सिंगल के खिताब पर कब्जा
Novak Djokovic French Open: जोकोविच ने फाइनल में रूड को 7-6, 6-3, 7-5 से हराया. यह जोकोविच का 23वां ग्रैंडस्लैम है. जोकोविच ने सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने के मामले में नडाल को पीछे छोड़ दिया है
![French Open 2023: कैस्पर रूड को हराकर नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन मेंस सिंगल के खिताब पर कब्जा Novak Djokovic beats Casper Ruud to win French Open mens singles final here know complete news in details French Open 2023: कैस्पर रूड को हराकर नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन मेंस सिंगल के खिताब पर कब्जा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/11/600b3ea5e3d874b37c907a16fa8fdba91686503369869428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Novak Djokovic Career & Record: रविवार को सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया. नोवाक जोकोविच ने खिताबी मुकाबले में कैस्पर रूड को सीधे सेटों में हराया. इस तरह सर्बियाई खिलाड़ियों ने अपना तीसरा रोला गैरां खिताब जीता. वहीं, यह नोवाक जोकोविच का 23वां ग्रैंडस्लैम है. नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने के मामले में स्पेन के राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया है. राफेल नडाल के नाम 22 ग्रैंडस्लैम दर्ज हैं. नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के फाइनल मैच में कैस्पर रूड को 7-6, 6-3, 7-5 से हराया.
सर्बियाई दिग्गज फ्रेंच ओपन का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया
नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया है. हालांकि, इस खिलाड़ी को 2012, 2014 और 2015 में अपने पहले तीन फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने साल 2016 में पहली बार खिताब पर कब्जा किया. वह 2020 में एक बार फिर उपविजेता रहे, लेकिन 2021 में फिर चैंपियन बने. वहीं, नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के 3 खिताब के साथ मैट विलेंडर, इवान लेंडल और गुस्तावो कुर्टेन की बराबरी कर ली है. अब तक नोवाक जोकोविच 34 पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल चुके हैं.
🇷🇸 HISTORY 🇷🇸#RolandGarros pic.twitter.com/5d4r8keSE6
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 11, 2023
अब तक कैसा रहा है कि नोवाक जोकोविच का सफर?
नोवाक जोकोविच ने रोला गैरां में अपने 3 खिताबों के अलावा उन्होंने 6 बार विंबलडन, 4 बार US ओपन और रिकॉर्ड 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है. वहीं, फ्रेंच ओपन की बात करें तो जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में 92 मैच जीते हैं, जबकि 16 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका रिकॉर्ड 89-8 का रहा है. साथ ही यह महज एकमात्र ग्रैंडस्लैम है, जिसमें उन्होंने 90 से अधिक मुकाबले जीते हैं. इसी तरह जोकोविच का विंबलडन में 86-10 और US ओपन में 81-13 का रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)