Novak Djokovic Biography And Net Worth: टेनिस जगत के महान खिलाड़ियों में शुमार 36 साल के सर्बिया के नोवाक जोकोविच लगातार 5वीं बार विंबलडन का खिताब जीतने से चूक गए. साल 2018 से लगातार मेंस सिंगल की ट्रॉफी को जीतने वाले जोकोविच को विंबलडन 2023 के फाइनल मुकाबले में स्पेन के 20 साल के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज से हार का सामना करना पड़ा. नोवाक जोकोविच ने साल 2003 से प्रोफेशनल टेनिस में कदम रखा था. वह अब तक 23 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
नोवाक जोकोविच का जन्म 22 मई 1987 को सर्बिया के बेलग्रेड में हुआ था. जोकोविच ने 4 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. 18 साल की उम्र में ही जोकोविच ATP की टॉप-100 रैंकिंग में शामिल हो गए थे. इसके बाद साल 2006 की जुलाई में जोकोविच ने अपना पहला ATP खिताब जीता. साल 2008 में जोकोविच ने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक को अपने नाम किया था.
अब तक कितने ग्रैंड स्लैम खिताब जीते जोकोविच ने?
टेनिस जगत नोवाक जोकोविच की बादशाहत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अब तक 23 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं. इसमें 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 7 बार विंबलडन और 3-3 बार फ्रेंच और यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है.
नोवाक जोकोविच की नेटवर्थ कितनी है?
नोवाक जोकोविच की मौजूदा कुल नेटवर्थ को लेकर बात की जाए तो वह 240 मिलियन यूएस डॉलर के करीब बताई गई है. साल 2023 में नोवाक जोकोविच अब तक 4 मिलियन यूरो से अधिक की प्राइज मनी जीत चुके हैं. साल 2003 से किसी भी दूसरे टेनिस खिलाड़ी के मुकाबले अब तक नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा प्राइज मनी जीती है.
नोवाक जोकोविच के पास हैं कई महंगी कारें
मौजूदा वर्ल्ड नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल 2014 में मोनाको में मोंटे कार्लो के पास एक लक्जरी घर खरीदा था. इस समय उनके घर की कीमत लगभग 5.1 मिलियन यूएस डॉलर के आसपास है. इसके अलावा जोकोविच के पास दूसरे देशों में भी घर है. टेनिस के इस महान खिलाड़ी को महंगी कारों का भी शौक है, जिसमें उनके पास एस्टन मार्टिन, प्यूज़ो, मर्सिडीज बेंज, बेंटले और बीएमडब्ल्यू कंपनी की कारें हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: सुपर किंग्स के ब्रावो ने जड़ा लीग का सबसे बड़ा छक्का! देखें कैसे स्टेडियम के बाहर गई गेंद