Novak Djokovic Breaks Down In Tears: टेनिस जगत के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विंबलडन को इस बार मेंस सिंगल इवेंट में एक नया विजेता 20 के कार्लोस अल्काराज के रूप में मिला है. पिछली 4 बार से लगातार इस खिताब को अपने नाम करने वाले दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को फाइनल मुकाबले में अल्काराज ने रोमांचक तरीके से मात दी. पहले सेट में जीत हासिल करने के बाद पहली बार जोकोविच को ग्रैंड स्लैम के किसी मुकाबले में हार सामना करना पड़ा है. मैच खत्म होने के बाद जोकोविच काफी निराश भी नजर आए और इस दौरान वह स्टैंड में बैठे अपने बेटे को देख भावुक भी हो गए.


विंबलडन मेंस फाइनल मैच को देखने नोवाक जोकोविच की पत्नी और उनके दोनों बेटे पहुंचे थे. मैच खत्म होने के बाद जोकोविच ने छोटे बेटे स्टीफन के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. जोकोविच ने कहा कि हां मेरे बेटे को अभी भी वहां मुस्कुराते हुए देखना अच्छा है. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद. मैं तुम्हें जोर से गले लगाऊंगा और हम सभी एक-दूसरे से प्यार करेंगे.






जोकोविच ने अपने बयान में आगे कहा कि जहां तक इस मैच को लेकर बात की जाए तो आप इस तरह से हारना कभी भी पसंद नहीं करेंगे. इस फाइनल मुकाबले में जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा. अभी तक जोकोविच अपने करियर में कुल 23 ग्रैंड स्लैम खिताब को अपने नाम कर चुके हैं.


इस साल जीता है ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन


इस साल की शुरुआत में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन में नोवाक जोकोविच ने जीत हासिल की थी. इसके बाद अब उनकी नजर विंबलडन में लगातार 5वीं बार चैंपियन बनने की थी, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया. अब तक जोकोविच 7 बार विंबलडन मेंस सिंगल खिताब को अपने नाम कर चुके हैं.


 


यह भी पढ़ें...


RCB को अब तक क्यों नसीब नहीं हुआ आईपीएल खिताब? युजवेंद्र चहल ने दिया बेहद ही दिलचस्प जवाब